अलीगढ़: अलीगढ़ के रिंकू सिंह ने रविवार को आखिरी ओवर में 5 लगातार छक्के लगाकर गुजरात टाइटन के जबड़े से जीत छीन ली. एक समय कोलकाता नाइट राइडर हार की दहलीज पर खड़ी थी लेकिन हारी बाजी को जीतना अलीगढ़ के रिंकू सिंह को बखूबी आता है. रिंकू सिंह अनकैप्ड खिलाड़ी है लेकिन अपनी धुआंधार पारी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. उन्होंने 21 बॉल में 48 रन बनाए. आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाकर उन्होंने कोलकाता को जीत दिला दी. अलीगढ़ के क्रिकेट प्रेमी और समर्थकों ने रिंकू सिंह की धुंआधार पारी को खूब आनंद उठाया. रिंकू सिंह के कोच मसूद अमीनी और मेंटर अर्जिन फकीरा ने पटाखे फोड़े व मिठाई बांट कर खुशियों का इजहार किया.
रविवार को यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जहां गुजरात ने 20 ओवर में 205 रन का लक्ष्य दिया था. वहीं, आखिरी बॉल पर 4 रन की जरूरत थी रिंकू सिंह ने छक्का मारकर कोलकाता नाइट राइडर को जिता दिया. हालांकि कोलकाता ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत अच्छी नहीं रही. गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान ने 17 ओवर में हैट्रिक लेकर के कोलकाता को हार की तरफ धकेल दिया था.
उन्होंने आंद्रे रसैल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर को लगातार तीन गेंदों में आउट किया. 155 रन पर 7 विकेट गिरने के बाद रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला. उमेश यादव के साथ 52 रन की साझेदारी कर कोलकाता को जिता कर चर्चा के केंद्र में आ गए.