अलीगढ़ः आईपीएल 2023 में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से हरा दिया. वैसे तो इस मैच के हीरो वरुण चक्रवर्ती रहे, जिन्होंने आखरी ओवर में अपनी फिरकी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को छकाया. लेकिन टीम के टाप स्कोरर रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 46 रन की शानदार पारी खेली और नाइट राइडर का स्कोर 170 के पार पहुंचाया. इस दौरान रिंकू सिंह ने चार चौके और एक छक्का लगाया.
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान मारक्रम और हेनरिक क्लासेन के क्रीज पर बने होने तक हैदराबाद की जीत के आसार लग रहे थे. लेकिन, वरुण चक्रवर्ती ने अपने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिये. आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे. लेकिन, वरुण चक्रवर्ती के 20 वें ओवर में हैदराबाद सिर्फ तीन रन बन पाई. हैदराबाद का यह जीता हुआ मैच था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वरुण चक्रवर्ती ने अपने 18वें ओवर में 5 रन दिए. इसके साथ ही वरुण चक्रवर्ती मैन ऑफ द मैच बन गए. लेकिन, टीम को एक अच्छे स्कोर पर पहुचांने में रिंकू सिंह की पारी अहम रही. इससे पहले के मैच में कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा था.