उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अलीगढ़: पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Oct 3, 2020, 10:31 AM IST

अलीगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा लिया. बदमाश के पैर में गोली लगी है, उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल पहुंचा घायल इनामी बदमाश.
अस्पताल पहुंचा घायल इनामी बदमाश.

अलीगढ़:थाना जवां पुलिस से मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से उसके अन्य पांच साथी फरार हो गए. पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी है. पकड़ा गया बदमाश फिरोज पुत्र सईद निवासी अजराला थाना बुराड़ी मेरठ का रहने वाला है. वह गोकशी करने वाले गैंग का सदस्य है.

25 सितंबर 2020 की रात बुलंदशहर के पहासू बॉर्डर पर रात में गोकशी की घटना हुई थी. उसके बाद से ही पुलिस बदमाशों के पीछे लगी थी. पुलिस को इनपुट मिला था कि यह गोकशी करने वाले बदमाश मेरठ व बुलंदशहर जनपद के रहने वाले हैं और स्विफ्ट डिजायर कार से इलाके में घूम रहे हैं. शुक्रवार देर रात्रि को थाना जवां पुलिस को इस कार के बरौली से सटे गांव नगला रायसिंह के जंगलों में होने की सूचना मिली. इस पर इलाका पुलिस ने टीम के साथ घेराबंदी की तो वहां पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया, जबकि उसके अन्य 5 साथी फरार हो गए.

पुलिस ने मौके से एक स्विफ्ट डिजायर कार, 3 तमंचे, गोकशी के लिए 8 छूरे व गड़ासे, 5 जिंदा कारतूस व गोकशी में प्रयुक्त अन्य सामान बरामद किया है. उधर, मुठभेड़ की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस के अनुसार, पकड़े गए बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित था. अन्य फरार हुए बदमाशों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details