अलीगढ़:जिले में हुए जहरीली शराब कांड में फरार आरोपी ऋषि शर्मा पर इनाम 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 हजार रुपये करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा के भाई, पत्नी, भांजे, बेटे सहित 5 को जेल भेजा जा चुका है. ऋषि शर्मा व उसके साथियों पर 13 से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जहरीली शराब प्रकरण में अब तक कुल 16 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि शराब अपराधियों पर गुंडा और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई तेज की गई है. अवैध पाई गई संपत्ति में चार जगह पर करोड़ों की संपत्ति ध्वस्त की जा चुकी है.
38 आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 13 से अधिक मुकदमों के वांछित फरार आरोपी ऋषि शर्मा पर इनाम की राशि 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार रुपये करने का प्रस्ताव भेजा है. फरार अभियुक्त ऋषि शर्मा के परिवार के पांच सदस्य भाई, पत्नी, भांजे, बेटे सहित 38 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है. एसएसपी द्वारा गठित टीम गिरफ्तार अभियुक्तों के बयान व निशादेही पर अन्य अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए अन्य राज्यों में दबिश दे रही है.
अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: मुख्य आरोपी पर इनामी राशि बढ़ाने का भेजा प्रस्ताव - aligarh latest news
यूपी के अलीगढ़ में हुए जहरीली शराब कांड के फरार आरोपी ऋषि शर्मा पर इनामी राशि बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. आरोपी पर इनामी राशि 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार रुपये करने की बात कही गई है.
ध्वस्त की गई अवैध संपत्ति
अवैध संपत्तियों का ध्वस्तीकरण चार स्थलों पर किया जा चुका है. लोधा में दिगपाल का अवैध ट्यूबवेल और ठेका स्वामी गंगा सहाय की सरकारी भूमि पर बनी ग्राम कलुआ में अवैध दुकान और कुलदीप बिहार में मुख्य अभियुक्त विपिन यादव का मकान का अवैध हिस्सा ध्वस्त किया जा चुका है. ज्वाइंट डायरेक्टर प्रॉसीक्यूशन के साथ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बैठक कर मामले पर चर्चा की है.
पढ़ें-हर मोर्चे पर नाकामयाब है योगी सरकार, इस्तीफा दें CM: संजय सिंह