अलीगढ़: लॉकडाउन में ठप पड़ी सरकारी योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में लॉकडाउन के चलते ठप पड़ी सरकारी योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक की गई. इस दौरान भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद सतीश गौतम ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप ठप पड़े निर्माण कार्य संपन्न कराए जायें.
अलीगढ़: जिले में लॉकडाउन के चलते सरकारी योजनायें ठप पड़ गई थी. इसकी समीक्षा को लेकर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ( दिशा ) की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया. इस दौरान भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित विकास कार्यों की समीक्षा की गई. दिशा बैठक की अध्यक्षता कर रहे अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप ठप पड़े निर्माण कार्य जल्द पूरे कराए जायें.
सांसद सतीश गौतम ने कहा कि विकास की कतार में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकारी योजना का लाभ पहुंचे. उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी एवं निर्माण कार्यों में हीला हवाली व भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि देश की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार एवं कानून व्यवस्था के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है.
इस दौरान बैठक में कहा गया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से पूरा विश्व प्रभावित है. सरकार की कोशिश है कि संक्रमित व्यक्ति को समय से समुचित इलाज मिल सकें. इलाज के अभाव में किसी संक्रमित को अपनी जान न गंवानी पड़ें. वहीं भाजपा विधायक दलवीर सिंह ने कहा कि कोविड-19 से विकास कार्य प्रभावित हुए हैं और मुख्यमंत्री चाहते हैं कि सामाजिक दूरी बनाकर खुद को सुरक्षित रखते हुए विकास कार्यों को गति प्रदान की जायें.
इस दौरान मनरेगा, बेसिक शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन योजना पर चर्चा की गई. इसके साथ ही फसल ऋण मोचन योजना, अमृत एवं स्मार्ट सिटी योजना, निशुल्क पाठ्य पुस्तक, बैग, जूतों का वितरण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस पर भी विचार विमर्श किया गया. इस दौरान स्कूल खोलने पर चर्चा की गई और बताया गया कि केन्द्र व राज्य के निर्देश पर ही स्कूल खोला जाएगा .