अलीगढ़ : 36 साल तक पुलिस विभाग में सेवा करने के बाद रिटायर्ड अधिकारी घनश्याम सिंह जिला पंचायत की राजनीति में किस्मत आजमा रहे हैं. अतरौली के वार्ड 5 से भाजपा ने रिटायर्ड पुलिस अधिकारी घनश्याम सिंह को जिला पंचायत सदस्य के चुनावी मैदान में उतारा है. दिसम्बर 2014 में घनश्याम सिंह पुलिस उपाधीक्षक के पद से रिटायर हुए थे. अब पुलिस की नौकरी के बाद जिला पंचायत के चुनाव में वह हाथ आजमा रहे हैं. शनिवार को घनश्याम सिंह नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे.
इसे भी पढ़ें -UP पंचायत चुनाव: जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सहित 19 नामजद लोगों के खिलाफ FIR
रिटायर्ड पुलिस अधिकारी अब पंचायत चुनाव में आजमा रहे अपनी किस्मत - नामांकन दाखिल
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव जारी है. अलीगढ़ जिले में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने पंचायत चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.
घनश्याम सिंह
36 साल पुलिस में की सेवा
घनश्याम सिंह अब सक्रिय पंचायत राजनीति में उतर आए हैं और जिला पंचायत सदस्य का चुनाव 66 साल की उम्र में कमर कसकर लड़ रहे हैं. घनश्याम सिंह बताते हैं कि अब ग्रामीण शिक्षित हैं लेकिन गांव के विकास के लिए जागरूकता की कमी है. उन्होंने बताया कि कुछ पिछड़े गांव हैं और उनकी बुनियादी समस्या भी है.