उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में ऑक्सीजन नहीं मिलने से रिटायर पीएसी कर्मी की मौत - ऑक्सीजन न मिलने से रिटायर्ड पीएसी कर्मी की मौत

यूपी के अलीगढ़ में समय पर ऑक्सीजन न मिलने से रिटायर्ड पीएसी कर्मी की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके साथ हाथापाई की. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिजनों को शांत कराया.

रोते-बिलखते मृतक के परिजन.
रोते-बिलखते मृतक के परिजन.

By

Published : Apr 27, 2021, 4:33 PM IST

अलीगढ़: जिला प्रशासन भले ही अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी होने से इनकार कर रहा हो लेकिन, हकीकत इससे कोसों दूर है. रविवार को ऑक्सीजन की कमी से कोविड अस्पताल में भर्ती एक रिटायर्ड पीएसी कर्मी की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टरों से हाथापाई भी की. सूचना पर पुलिस पहुंच गई और पीड़ित परिजनों को शांत कराया गया.

घटना थाना क्वार्सी के दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय की है. मामले में सीएमओ डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि संसाधन पूरा करने की कोशिश की जा रही है लेकिन, मरीज बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में संसाधन पूरे नहीं पड़ रहे हैं. मारपीट की घटना से स्वास्थ्यकर्मी नाराज हैं, उन्होंने ऐसे माहौल में काम नहीं करने की चेतानवी दी है. जिसके बाद सीएमओ ने कोविड अस्पताल की सुरक्षा के लिए पीएसी की मांग की है.

परिजनों ने आईसीयू में भर्ती की मांग की थी
अलीगढ़ में यह पहला वाक्या नहीं है जब ऑक्सीजन की कमी से कोविड मरीज की मौत हुई हो. इससे पहले भी ऑक्सीजन की कमी से एसजेडी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में 5 मरीजों की जान चली गई. जिस पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने जांच बैठायी है. एक बार फिर ऐसी घटना की पुनरावृत्ति हुई है. रविवार को 3 दिन से भर्ती रिटायर्ड पीएसी कर्मी शिरोमन सिंह को सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिल सका और उनकी मौत हो गई. जिसके बाद अस्पताल कर्मियों ने हालत गंभीर बताकर परिजनों को सूचना दी. परिजन जब पहुंचे तो पीएसी कर्मी की सांसे थम चुकी थीं. यह देखकर परिवारवाले आक्रोशित हो गये. मृतक की बेटियों ने बताया कि पिता की हालत आईसीयू में भर्ती करने वाली थी लेकिन, उन्हें सामान्य वार्ड में ही रखा गया और आक्सीजन भी नहीं दी गई.

आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टरों से की मारपीट
मृतक की बेटियों ने बताया कि कोविड अस्पताल प्रशासन से ऑक्सीजन के लिए मिन्नतें करते रहे लेकिन, ऑक्सीजन नहीं दी गई. केवल पेट के बल लेटने के लिए कहा गया. जब परिजनों ने शिरोमन सिंह से मिलने की कोशिश की तो उन्हें मिलने भी नहीं दिया गया. परिजनों को अस्पताल के बाहर ही बताया गया कि उनकी तबीयत ठीक है. इसके बाद रविवार को मोबइल पर फोन करके बताया गया कि उनकी हालत गम्भीर है. जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो शरीर ने हरकत बंद कर दी थी. इसके बाद परिजनों का गुस्सा डॉक्टरों और स्वास्थयकर्मियों पर फूट पड़ा. परिजनों ने डॉक्टरों के साथ हाथापाई कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने मामला शांत कराया. मृतक के शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया है.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ में ऑक्सीजन की कमी से पांच लोगों की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

इस मामले में सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी 24 घंटे काम कर रहे हैं और वह भी कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. इससे मैन पावर भी कम हो रहा है. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन समय-समय पर कम हो जाती है लेकिन, इसे पूरा किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details