उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एएमयू के रेजीडेंट डॉक्टर एसोसियेशन का नहीं हुआ चुनाव, एडहॉक पदाधिकारी किये गये नियुक्त

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर एसोसियेशन का चुनाव नहीं होने से एडहॉक पर पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है. जिसमें डॉक्टर खलफ सबा को रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन(आरडीए) का एडहॉक उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

एएमयू के रेजीडेंट डॉक्टर एसोसियेशन का नहीं हुआ चुनाव, एडहॉक पदाधिकारी किये गये नियुक्त
एएमयू के रेजीडेंट डॉक्टर एसोसियेशन का नहीं हुआ चुनाव, एडहॉक पदाधिकारी किये गये नियुक्त

By

Published : Feb 20, 2021, 7:14 PM IST

अलीगढ़ः एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर एसोसियेशन का चुनाव नहीं होने से एडहॉक पर पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है. जिसमें डॉक्टर खलफ सबा को रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) का एडहॉक उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जबकि पैथोलॉजी विभाग के डॉक्टर मोहम्मद आदिल और डॉक्टर राधिका अरोड़ा को एडहॉक महासचिव और संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

कोविड की वजह से नहीं हुए चुनाव

आपको बता दें कि कोविड महामारी की वजह से रेजीडेंट डॉक्टर एसोसियेशन का चुनाव न हो पाने की वजह आरडीए की लोकतांत्रिक गतिविधियों को जारी रखने के उद्देश्य से आरडीए अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष की सिफारिश पर कुलपति डॉक्टर तारिक मंसूर के उक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की गयी है. इस प्रस्ताव को मेडिसीन संकाय के डीन, जेएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और चिकित्सा अधीक्षक ने अनुमोदित किया था.

2019 में निर्विरोध चुने गये पदाधिकारी

अगस्त 2019 में जेएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के चुनाव में सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गये थे. जिसमें अध्यक्ष पद पर हमला मलिक, उपाध्यक्ष पद पर डॉक्टर शाहनवाज, सचिव पद पर डॉक्टर काशिफ, कोषाध्यक्ष पद पर डॉक्टर सौरभ पाठक ने नामांकन किया था. ये सभी पदाधिकारी निर्विरोध विजेता घोषित किये गये थे. वहीं इस बार कोरोना संक्रमण के चलते रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन का चुनाव नहीं हो सका है. आरडीए के पदाधिकारियों को एडहॉक नियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details