उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव को लेकर आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों को डीएम ने किया पाबंद - reservation seat released for panchayat elections

अलीगढ़ में पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण सीट जारी कर दिया गया है. जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. डीएम ने दबंग और आपराधिक लोगों को पाबंद करने की घोषणा कर दी है. इस दौरान जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन के निर्देशानुसार सभी तहसीलों में आयोजित किया गया. डीएम के निर्देश पर उच्चाधिकारी की देख-रेख में सम्बन्धित एसडीएम द्वारा जनशिकायतों को सुना गया.

पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण सीट जारी
पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण सीट जारी

By

Published : Mar 3, 2021, 9:48 AM IST

Updated : Mar 3, 2021, 10:25 AM IST

अलीगढ़: पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को आरक्षण सीट जारी कर दी गयी है. जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. डीएम ने दबंग और आपराधिक लोगों को पाबंद करने की घोषणा कर दी है. कोल तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन पर डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पास है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन समेत निर्वाचन प्रक्रिया में लगे अधिकारियों का दायित्व है कि वो निष्पक्ष और स्वतंत्रतापूर्ण ढ़ंग से चुनाव करवायें.

इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत चुनावों के दृष्टिगत शरारती, असामाजिक, दबंग और आपराधिक छवि के व्यक्तियों पर पाबंद लगाया जायें. साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे राशन, आवास, वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन की समस्याओं का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण कर लाभ दिया जाये. इस दौरान उन्होंने सम्पूर्ण समाधान, थाना समाधान, आईजीआरएस और अन्य स्तर से मिले शिकायतों का निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश भी दिये.

समस्या का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण हो

जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट किया कि किसी भी समस्या का निस्तारण अभिलेखीय और साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्ष और गुणवत्तायुक्त ढ़ंग से किया जाए. जिससे शिकायतकर्ता को भविष्य में दोबारा शिकायत करने की आवश्यकता न पड़े. उन्होंने ने स्पष्ट किया कि शासन सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाने के लिए संकल्पित है और जनपद में इस क्षेत्र में अच्छा काम भी हुआ है. वहीं उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एंटी भू-माफिया एक्ट के तहत कार्रवाई की जाये.

कोल तहसील में 61 में से 4 शिकायत निस्तारित

जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन के निर्देशानुसार सभी तहसीलों में आयोजित किया गया. जिलाधिकारी के निर्देश पर उच्चाधिकारी की देख-रेख में सम्बन्धित एसडीएम द्वारा जनशिकायतों को सुना गया. तहसील कोल में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 61 आवेदन पत्र प्राप्त हुये. जिनमें से 4 का मौके पर निस्तारण किया गया. इसी प्रकार तहसील गभाना में 23 के सापेक्ष में 3 शिकायतों का निस्ताण किया गया. इगलास में 28 सापेक्ष में 4, खैर में 12 सापेक्ष में 2 और अतरौली में प्राप्त 32 शिकायतों में से 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया.

Last Updated : Mar 3, 2021, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details