उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

40 घंटे बाद अस्पताल से शव न मिलने पर परिजनों ने लगाया जाम, गंभीर आरोप - अलीगढ़ में 40 घंटे बाद भी नहीं मिला शव

अलीगढ़ में 40 घंटे बाद भी सफदरगंज अस्पताल से युवक का शव न मिलने पर परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिस ने जाम लगाने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

etv bharat
अलीगढ़

By

Published : Sep 24, 2022, 3:58 PM IST

अलीगढ़:जनपद में एक युवक का शव अस्पताल प्रशासन से 40 घंटे बाद भी नहीं मिलने पर पर परिजनों ने जमालपुर ओवर ब्रिज पर जाम लगा दिया. दरअसल, युवक एक महिना पहले छत से गिर गया था जिससे वह गंभीर घायल हो गया था. गंभीर हालात में युवक को अलीगढ़ के जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. हालत बिगड़ने पर घायल धर्मेंद्र को इलाज के लिए दिल्ली स्थित सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां धर्मेंद्र ने 15 दिन के बाद दम तोड़ दिया.

वहीं, सफदरगंज अस्पताल प्रशासन ने मेडिको लीगल केस लैटर की मांग की. वहीं, जब जेएन मेडिकल कॉलेज से मेडिको लीगल केस का लैटर मांगा, तो उन्होंने कहा कि 15 दिन पहले ही रेफर कर दिया था. इसलिए शव देने की जिम्मेदारी सफदरगंज अस्पताल की है. वहीं,परिजनों को पिछले 40 घंटे से शव नहीं मिला है. इससे आक्रोशित लोगों ने अनूपशहर रोड स्थित जमालपुर ओवरब्रिज पर जाम लगा दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस जाम लगाए लोगों को समझाने का काम कर रही है.

जानकारी देता मृतक का भाई और क्षेत्राधिकारी, सिविल लाइन श्वेताभ पांडे

मृतक के भाई हरिश ने बताया कि थाना क्वार्सी स्थित भगवान गड़ी के रहने वाले 25 साल के धर्मेंद्र छत से गिरने के कारण गंभीर घायल हो गया था. उसके सर और रीढ़ में चोट आई थी और मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया था. बाद में हालत बिगड़ने पर दिल्ली रेफर किया गया, जहां धर्मेंद्र की गुरुवार देर रात मौत हो गई. दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल से शव नहीं मिल पा रहा है.

यह भी पढ़ें:तिरपाल के नीचे शवदाह, शिकायत के बावजूद नहीं बना शमशान घाट


क्षेत्राधिकारी, सिविल लाइन श्वेताभ पांडे ने बताया कि युवक की मृत्यु के बाद शव नहीं मिला है. यह दिल्ली पुलिस का मामला है, इसमें क्षेत्रीय पुलिस का कोई कार्य नहीं है. वहीं जाम लगाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:डेढ़ साल से शव के साथ रह रहा था परिवार, पुलिस जांच के लिए पहुंची

ABOUT THE AUTHOR

...view details