अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कोरोना रोगियों की रिकवरी दर 71.9 प्रतिशत पहुंच गई है. ये दर 56 प्रतिशत राष्ट्रीय रिकवरी दर से 15.9 प्रतिशत अधिक है. जेएन मेडिकल कॉलेज ने रोगियों के सफल उपचार में 18 जून तक 57.68 प्रतिशत से 71.9 प्रतिशत तक की वृद्वि दर्ज की है.
कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने जेएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ द्वारा समर्पित भाव से किये जा रहे कार्यों एवं सेवाओं की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के प्रयासों के चलते जेएन मेडिकल कॉलेज की रिकवरी दर में वृद्वि हुई है. उन्होंने कहा कि यह भी आवश्यक है कि भारत सरकार द्वारा इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिये अपनाये जा रहे सही दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए. सामाजिक दूरी इस महामारी को रोकने के लिये अति आवश्यक है. कुलपति ने कहा है कि स्वास्थ्यकर्मी इस कठिन समय में असाधारण कार्य कर रहे हैं. हम सभी को स्वास्थ्यकर्मियों के साथ अन्य सरकारी संगठनों द्वारा किये जा रहे कार्यों में सहयोग करना चाहिए.