अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों को उच्चस्तरीय चिकित्सा एवं देख रेख प्रदान की जा रही है. इस संबंध में अच्छी बात यह है कि जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना संक्रमित रोगियों के ठीक होने की औसत दर 57.68 प्रतिशत है. यह बात इस परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण है कि भारत सरकार ने गुरुवार को बताया था कि राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमित रोगियों के ठीक होने की औसत दर 52.79 प्रतिशत है.
अलीगढ़ में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 57.68 प्रतिशत - अलीगढ़ समाचार
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित रोगियों के ठीक होने की औसत दर 57.68 प्रतिशत है. भारत सरकार ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को एल-2 कोविड अस्पताल का दर्जा दिया है.
![अलीगढ़ में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 57.68 प्रतिशत अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7673434-961-7673434-1592490961514.jpg)
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय.
एएमयू ने अपने कर्मचारियों, छात्रों तथा बाहर से आने वाले आगंतुकों को कोविड-19 से सुरक्षा प्रदान करने के लिए विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजर डिस्पेंसर तथा तापमान मापन उपकरण स्थापित किए हैं.
इस बीच जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजिडेंट खलक सबा को कोविड-19 संक्रमण से मुक्ति तथा पूर्ण स्वस्थ होने पर गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके अतिरिक्त एक बच्चा भी स्वस्थ हो गया है तथा उसे भी जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जायेगा.
Last Updated : Jun 18, 2020, 11:02 PM IST