अलीगढ़ :अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडेय ने कमल हासन द्वारा नाथूराम गोडसे पर बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है. अशोक पांडेय ने कहा कि आज दुनिया में आतंक का पर्याय इस्लाम है और कमल हासन उसी जमात से जुड़े हैं. इसलिए उनके शब्दों को गंभीरता से नहीं लिया जा सकता है.
नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, कमल हासन की छोटी सोच : अशोक कुमार पांडेय - akhil bharat hindu mhasabha
कमल हासन के बयान पर अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक कुमार पांडेय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कमल हासन की छोटी सोच है. उन्हें इस सोच से बाहर आने की जरूरत है.
क्या बोले अशोक पांडेय
- उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, उन पर देशद्रोह का कोई मुकदमा नहीं था.
- अशोक पांडे ने कहा कि उनकी राष्ट्रभक्ति पर कोई प्रश्न नहीं उठता है.
- नाथूराम गोडसे हमारे लिए पूज्यनीय है. उन्होंने इस देश के लिए अपना बलिदान कर दिया था.
- ऐसे व्यक्ति को आतंकवादी कहने वाला व्यक्ति खुद आतंकवादी हो सकता है, लेकिन नाथूराम गोडसे कभी आतंकवादी नहीं हो सकते.
'ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं का कत्लेआम करवा रही है. जय श्री राम बोलने पर लोगों को जेल भिजवा रही हैं. वह आतंकवाद उन्हें नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि यह कमल हासन की छोटी सोच है. उन्हें इस सोच से बाहर आने की जरूरत है. इस देश में सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने का काम मुसलमान कर रहे हैं और उन को बढ़ावा देने का काम कमल हासन जैसे नेता कर रहे हैं.
-अशोक कुमार पांडेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता, अखिल भारत हिन्दू महासभा