अलीगढ़: जिले के एक निजी अस्पताल में नवजात बच्ची के शव को चूहों ने नोच खाया है. परिवार वालों ने निजी हॉस्पिटल पर आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है. बच्ची की जन्म के कुछ देर बाद ही मौत हो गई थी. इसके बाद अस्पताल वालों ने बकाए पेमेंट के लिए शव को अस्पताल में रखवा दिया. अगली सुबह बकाए पेमेंट के बाद बच्ची का क्षत-विक्षत शव परिवार वालों को सौंप दिया. यह मामला थाना अतरौली के कस्बा अतरौली रामघाट रोड का है.
अलीगढ़ के थाना अतरौली इलाके के गांव पिलखुनी निवासी राजेश कुमार पुत्र सुखपाल सिंह का आरोप है कि उनकी पत्नी सपना देवी को प्रसव के लिए रविवार की शाम अतरौली के रामघाट रोड स्थित कीर्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां देर रात करीब 11 बजे सामान्य डिलीवरी के बाद महिला ने बच्ची को जन्म दिया. जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ थे. चिकित्सकों ने कुछ देर बाद बच्ची को मशीन में रखने की बात कही. कुछ देर बाद डॉक्टरों ने परिजनों को सूचना दी कि बच्ची की मौत हो गई. इससे परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. कारण पूछा तो चिकित्सकीय स्टाफ ने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया.