उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निजी अस्पताल में नवजात शिशु को नोंच-नोंच खा गये चूहे - aligarh news

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित निजी अस्पताल में नवजात बच्ची की मौत हो गई. मौत के बाद शव को अस्पताल में ही रखा गया. इस दौरान नवजात का शव कीड़े-मकौड़े ने बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया. पीड़ित पक्ष ने अस्पताल संचालक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है.

निजी अस्पताल अलीगढ़.
निजी अस्पताल अलीगढ़.

By

Published : Nov 26, 2020, 8:56 AM IST

अलीगढ़: जिले के अतरौली क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में नवजात बच्ची को चूहे नोंच- नोंच कर खा गए. जिससे नवजात बच्ची की मौत हो गई. पीड़ित पक्ष ने मंगलवार को पुलिस और एसडीएम से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित को एसडीएम व पुलिस ने न्याय दिए जाने का भरोसा दिया है.

अलीगढ़ में नवजात बच्ची की मौत.
थाना अतरौली क्षेत्र के पिलखुनी निवासी राजेश कुमार ने 22 नवंबर को प्रसव पीड़ा होने पर सपना देवी को कीर्ति अस्पताल में भर्ती कराया था. रामघाट रोड स्थित कीर्ति अस्पताल में सपना देवी ने एक पुत्री को 11 बजे जन्म दिया. जन्म के बाद अस्पताल ने बच्ची को सही और सुरक्षित बताया गया. डॉक्टरों ने कुछ देर बाद बच्ची को फ्रीजर में रखने की बात कहते हुए और रुपये देने की बात कही. कुछ देर बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि लाख कोशिशों के बाद बच्ची को नहीं बचाया जा सका और मृत बच्ची को परिवार को सौंप दिया. थोड़ी देर बाद मृत बच्ची को डॉक्टरों ने परिजन से वापस लेकर अंदर अस्पताल में रखवा दिया. इसके अगले दिन बुधवार को सुबह बच्ची को सौंपा गया तो नवजात बच्ची का चेहरा पूरी तरीके से क्षत-विक्षत अवस्था में था.

अस्पताल संचालक ने किया दुर्व्यवहार
परिजनों ने जब बच्ची का मौत का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने दुर्व्यवहार करते हुए कहा कि आपकी बच्ची जैसा पैदा हुई थी, वैसे ही है. अस्पताल का बकाया बिल जमा कर बच्ची के शव और मां को घर ले जाने की नसीहत दी. हॉस्पिटल ने बकाया रुपये लेने के बाद ही बच्ची का शव सौंपा गया. परिजनों ने जब बच्ची का शव देखा तो होश उड़ गये. नवजात बच्ची का चेहरा जगह-जगह इस तरह कटा हुआ था जैसे किसी कीड़े या चूहा ने काट लिया हो. क्षत-विक्षत चेहरा देखा तो परिजनों का पारा चढ़ गया. पीड़ित परिवार ने कीर्ति अस्पताल के संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एसडीएम व पुलिस से मंगलवार को शिकायत की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details