अलीगढ़: जिले के अतरौली क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में नवजात बच्ची को चूहे नोंच- नोंच कर खा गए. जिससे नवजात बच्ची की मौत हो गई. पीड़ित पक्ष ने मंगलवार को पुलिस और एसडीएम से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित को एसडीएम व पुलिस ने न्याय दिए जाने का भरोसा दिया है.
निजी अस्पताल में नवजात शिशु को नोंच-नोंच खा गये चूहे - aligarh news
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित निजी अस्पताल में नवजात बच्ची की मौत हो गई. मौत के बाद शव को अस्पताल में ही रखा गया. इस दौरान नवजात का शव कीड़े-मकौड़े ने बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया. पीड़ित पक्ष ने अस्पताल संचालक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है.
अस्पताल संचालक ने किया दुर्व्यवहार
परिजनों ने जब बच्ची का मौत का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने दुर्व्यवहार करते हुए कहा कि आपकी बच्ची जैसा पैदा हुई थी, वैसे ही है. अस्पताल का बकाया बिल जमा कर बच्ची के शव और मां को घर ले जाने की नसीहत दी. हॉस्पिटल ने बकाया रुपये लेने के बाद ही बच्ची का शव सौंपा गया. परिजनों ने जब बच्ची का शव देखा तो होश उड़ गये. नवजात बच्ची का चेहरा जगह-जगह इस तरह कटा हुआ था जैसे किसी कीड़े या चूहा ने काट लिया हो. क्षत-विक्षत चेहरा देखा तो परिजनों का पारा चढ़ गया. पीड़ित परिवार ने कीर्ति अस्पताल के संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एसडीएम व पुलिस से मंगलवार को शिकायत की है.