अलीगढ़: राष्ट्रीय लोकदल के कद्दावर नेता और आगरा यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (AUTA) औटा के अध्यक्ष प्रो. डॉक्टर ओमवीर सिंह चौधरी ने शुक्रवार को लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए. प्रो डॉक्टर ओमवीर सिंह आगरा व अलीगढ़ मंडल के बड़े शिक्षक नेता के रूप में कई वर्षों से सक्रिय हैं और अभी इसी वर्ष आगरा यूनिवर्सिटी के शिक्षक संघ औटा के अध्यक्ष चुने गए हैं. जाट समाज से ताल्लुक रखने वाले डॉक्टर ओमवीर सिंह जाट महासभा में भी पदाधिकारी हैं.
बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशानुसार पूर्व मंत्री और अलीगढ़ मेरठ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी राजकुमार गौतम, अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सूरज सिंह, बसपा जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह ने प्रो. ओमवीर सिंह चौधरी को बसपा की सदस्यता दिलाई. जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह ने प्रो. ओमवीर सिंह चौधरी का स्वागत करते हुए कहा कि सर्व समाज एक बार फिर बहन जी को मुख्यमंत्री बनाना चाहता है. इसी कड़ी में सर्व समाज के साथी बसपा से जुड़ रहे हैं.
रालोद नेता और AUTA अध्यक्ष ओमवीर सिंह बसपा में हुए शामिल - अलीगढ़ जिले की खबर
अलीगढ़ के राष्ट्रीय लोकदल के कद्दावर नेता और औटा के अध्यक्ष प्रो. डॉक्टर ओमवीर सिंह चौधरी ने लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
वहीं, ओमवीर सिंह ने कहा कि गरीब और मजदूरों की सेवा करने के लिए राजनीति में आये हैं. उन्होंने कहा कि एक ही समाज के वोट से पार्टी खड़ी नहीं होती. सर्व समाज के वोट से ही सरकार बनती है. डॉ. ओमवीर सिंह ने कहा कि इस बार चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष है और बहन जी सीएम बनेंगी. उन्होंने कहा कि शोर मचाने वाली पार्टी ज्यादा मजबूत नहीं है. बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा राजनीतिक मैदान में रैली और जनसभा नहीं करने पर कहा कि यह राजनीति का तरीका है. ये तूफान से आने के पहले की शांति है. जब वोट खुलेंगे तो बसपा के ताकत का एहसास होगा.