अलीगढ़: हरदुआगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर चारा लेने गई युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना से आहत होकर पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी होने पर पहुंची इलाकाई पुलिस और फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने के साथ मामले की जांच-पड़ताल करने में जुट गई. वहीं इलाकाई पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर, फरार आरोपी युवक की तलाश करने में जुट गई है.
दरअसल, हरदुआगंज थाना क्षेत्र निवासी दुष्कर्म पीड़िता के भाई का आरोप है कि बीते मंगलवार को उसकी बहन खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. चारा लेने के दौरान उसकी बहन को पास में ही मक्का के खेत में गांव का ही रहने वाला गणेश नाम का एक युवक खीच ले गया और मेरी बहन के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.