अलीगढ़ : अयोध्या धाम में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही, उसी तरह राम मंदिर आंदोलन से जुड़े कार सेवकों की तमाम कहानियां भी सामने आने लगीं हैं. राम मंदिर आंदोलन के दौरान अलीगढ़ के एक ही परिवार के तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. यह परिवार कार सेवा के लिए अयोध्या जा रहा था. यह कहानी है पूर्व विधायक स्व. केके नवमान के परिवार की. उस दौरान उनके पुत्र सत्य प्रकाश नवमान, उनकी 14 साल की पोती पल्लवी और 12 साल के पोते अमित को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. 14 साल की पल्लवी को 2 दिन तक हिरासत में रहना पड़ा था.
ट्रेन में बैठते ही प्लेटफार्म पर पहुंचे पुलिसकर्मी :ईटीवी भारत से खास बातचीत में पूर्व विधायक स्व. केके नवमान के बेटे व कार सेवक सत्य प्रकाश ने बताया कि उस दौरान राम मंदिर आंदोलन चल रहा था. राम भक्तों में काफी उत्साह था. पुलिस की तमाम सख्ती के बावजूद कार सेवक अयोध्या पहुंच रहे थे. वह भी वैशाली एक्सप्रेस में 14 साल की बेटी पल्लवी और 12 साल के बेटे अमित के साथ अयोध्या के लिए सवार हुए. ट्रेन चलने के बाद फिर रुक गई. मुझे लगा कि कोई खतरा है. इतनी देर में प्लेटफार्म पर चारों तरफ से पुलिसकर्मी दौड़कर आ रहे थे, उन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करके मुझे बाहर शीशे वाले गेट से बाहर ले जा रहे थे. उस दौरान के नवागत एसपी सिटी बीके अग्रवाल ने मथुरा में भी साधुओं पर बड़ा अत्याचार किया था. लाठी चार्ज किया था.
एसपी सिटी को पकड़कर पीटा :सत्य प्रकाश बताते हैं कि कार सेवा से रोके जाने पर वह क्रोधित हो गए. उन्होंने एसपी सिटी का गला पकड़ लिया. मैंने उन्हें कई घूंसे मारे लेकिन फिर पुलिसकर्मियों का झुंड आ गया. वे लगातार मुझ पर लाठियां बरसाते रहे. मेरा सिर फट गया. मुझे गिरफ्तार करके मैनपुरी ले गए. बेटी पल्लवी व बेटा अमित नवमान को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था. दोनों को पहले बन्ना देवी थाने ले गए थे. फिर वहां से गाड़ी में रात को मुझे मैनपुरी भेज दिया. बेटे को छोड़ दिया था, लेकिन बेटी को दो दिन तक हिरासत में रखा. मैं मैनपुरी जेल में करीब ढाई महीने बंद रहा. इसके बाद लखनऊ जेल में भी रहा.