अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बीते दिनों निकली राम बारात में शामिल लोगों पर कुछ लोगों ने तलवार और लाठी-डंडे से हमला कर दिया था. इस मामले में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की टीम पीड़ितों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की. शहर के अचलताल स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय पर प्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अलीगढ़ को हिंदुस्तान की गाजा पट्टी नहीं बनने देंगे. वहीं बजरंग दल के प्रांत संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि राम बारात और हनुमान जयंती पर हमले बंद नहीं किये तो ब्रज प्रांत में ताजिए और बारावफात के जुलूस सार्वजनिक रुप से नहीं निकलने देंगे.
विश्व हिंदू परिषद ने मंत्री ने कहा
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद की टीम चंडौस गई हुई थी. उन्होंने बताया कि मस्जिद के अंदर से जिहादी मानसिकता के लोग निकलकर हिंदू समाज की शोभायात्रा पर हमला किया. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज आगे से ऐसी घटनाओं का मुंहतोड़ जवाब देगा. हिंदू समाज पर मुकदमा दर्ज होने के सवाल पर कहा कि यह गलत है. इस पर अलीगढ़ के प्रशासन से वार्ता कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज में कांवड़ यात्रा, शोभायात्रा, राम बारात आदि के लिए कोई रूट निर्धारित नहीं होता है. अलीगढ़ की यह पहली पहली घटना नहीं है.
राजेश कुमार ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हमास के समर्थन में प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ को हिंदुस्तान को गाजा पट्टी नहीं बनने देंगे. ऐसे जिहादा मानसिकता के लोगों का पुरजोर विरोध करेंगे. ऐसे सांप वाले फन को कुचलने का काम विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता करेंगे. उन्होंने कहा कि एएमयू के नीति निर्धारक लोग तय करें कि वह एएमयू में भारत माता की जय चाहते हैं या हमास के समर्थन में नारा चाहते हैं. लेकिन हमारा स्टैंड क्लियर है कि अलीगढ़ की धरती पर हिंदू विरोधी काम सहन नहीं करेंगे.