अलीगढ़:सपा और रालोद की 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर होने वाली संयुक्त रैली को लेकर अलीगढ़ में दोनों ही पार्टियों की ओर से तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस बीच सभा स्थल को होल्डिंग और पोस्टरों से पाट दिया गया है. दरअसल, इन होर्डिंग और पोस्टरों के जरिए दोनों ही पार्टियां क्षेत्र में उनकी मौजूदगी और ताकत का अहसास कराने में लगी हैं. वहीं, सभा स्थल पर तीन स्टेज तैयार किए जा रहे हैं. एक मुख्य स्टेज के अलावा दो और स्टेज बनाए जा रहे हैं, जिसमें से एक पार्टी पदाधिकारियों के लिए व दूसरा रागनी कलाकारों के लिए तैयार किया जा रहा है. सभा स्थल के समीप ही दो हेलीपैड तैयार हो रहे हैं, जिन्हें बुधवार को नेताओं के आगमन से पहले अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
बता दें कि किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर इगलास में 23 दिसंबर को होने वाली सपा- रालोद की संयुक्त महासभा के जरिए दोनों पार्टियां शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में जुट हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी संयुक्त रूप से महासभा को संबोधित करेंगे. इस रैली को सफल बनाने के लिए दोनों पार्टियों के पदाधिकारियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है.
इगलास विधानसभा को जाटलैंड की सियासत के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है और इस विधानसभा सीट पर तीन माह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जनसभा कर चुके हैं. साथ ही राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर राज्य विश्वविद्यालय की नींव रख जाटों को भाजपा के पक्ष में करने की कोशिश की है. ऐसे में सपा-रालोद पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के सहारे जाट दबदबे वाली इस सीट पर फिर से कब्जा करने की तैयारी में है.