अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय(AMU) में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ऐतिहासिक स्ट्रेची हॉल में पहुंचे. वे यूनानी डे के मौके पर छात्रों को सम्बोधित करने आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कि दुनिया के किसी भी इलाके में चले जाएं, एएमयू का कोई न कोई व्यक्ति मिल जाएगा.
संजय सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस संस्था को बनाने के लिए सर सैयद अहमद खां ने अपनी जिंदगी में परेशानियां और तकलीफ उठाई. उनकी कहानियां और किस्से आज भी प्रेरणा देते हैं. उन्होंने कहा कि सर सैयद को उनके ही धर्म के लोगों ने बहुत से फतवे जारी किए, लेकिन उन्होंने बिना परवाह किए अपने लक्ष्य को पूरा किया.
मोहब्बत की बुनियाद पर खड़ा है हिन्दुस्तान
मॉब लिचिंग की घटना पर संजय सिंह ने तकलीफ जताते हुए कहा कि नफरत की बुनियाद पर दुनिया का कोई मुल्क खड़ा नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि मैं केवल हिन्दुस्तान की बात नहीं कर रहा हूं. मोहब्बत की बुनियाद पर हिन्दुस्तान खड़ा है और खड़ा रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर मुसलमानों पर कोई जुर्म होता है तो हिन्दू लीडर सामने आते हैं. यही असली धर्मनिरपेक्षता है. यह धर्मनिरपेक्षता एक आचरण है, जिसको अपने जीवन में उतार कर दिखाना है.
सरकार पर साधा निशाना
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी 45 वर्षों में सबसे ज्यादा हो गई है. देश की जीडीपी कम हो गई है. देश के बैंकों से रुपया निकालकर बड़े-बड़े पूंजीपतियों को दे दिया और सरकार कहती है कि एनपीए हो गया. पूंजीपति देश छोड़कर भाग गए. महंगाई आसमान छू रही है. डीजल, पेट्रोल महंगा हो गया. इन मुद्दों पर बातें नहीं होती है. असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए नकली मुद्दे बनाए जा रहे हैं. हिन्दू-मुसलमानों के नकली मुद्दे बनाए जा रहे हैं. देश के बजट में एजुकेशन, हेल्थ, बुनियादी जरुरतों के लिए पैसा घटा दिया गया.
हिन्दुस्तान की खूबसूरती है डेमोक्रेसी
उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी खूबसूरती डेमोक्रेसी है और इसे हमें जिंदा रखना है. कोई भी इस देश में नफरत फैलाने का काम करेगा तो उसका जवाब दिल्ली के लोगों ने दे दिया है. जनता ने बता दिया है कि नफरत की राजनीति नहीं बल्कि आम मुद्दों की राजनीति होगी.