अलीगढ़: जिले में थाना पुलिस लाइन क्षेत्र में रेस्टोरेंट के अंदर संचालित अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर छापा मारकर पुलिस ने कार्रवाई की. इस दौरान रेस्टोरेंट मालिक और स्टाफ सहित 36 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, जिसमें से 31 छात्र थे. यह छात्र अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में पढ़ते थे. रेस्टोरेंट से फ्लेवर्ड तंबाकू, हुक्के, शराब की बोतलें भी बरामद की गई. हिरासत में लिए गए लोगों में कुछ एएमयू छात्र भी हैं, जिनका कहना है कि वह भोजन करने के लिए आए थे.
रेस्टोरेंट में पुलिस ने मारा छापा
- लाल डिग्गी रोड पर अब्दुल्ला कॉलेज के पास अल फलक कैफे और रेस्टोरेंट है.
- रेस्टोरेंट का मालिक तल्हा शिवानी है.
- पुलिस को इसमें हुक्का बार संचालित होने की जानकारी मिली थी.
- इस पर देर रात पुलिस प्रशासन अचानक रेस्टोरेंट पहुंच गई.
- रेस्टोरेंट में हल्की रोशनी में तमाम लोग हुक्का का सेवन कर रहे थे.
- इस रेस्टोरेंट में खाना और स्नैक्स भी मिलता है, लेकिन यहां पर हुक्का बार का संचालन भी पाया गया.
हुक्का पी रहे लोगों को पुलिस ने धर दबोचा
- पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने लगे, लेकिन उन्हें दबोच लिया गया.
- रेस्टोरेंट से पुलिस को शराब की बोतलें, फ्लेवर्ड तंबाकू और 6 हुक्के बरामद हुए.
- बरामद माल की सैंपलिंग कर जांच को भेजा गया है.
- 36 लोगों को हिरासत में लेकर थाना सिविल लाइन लाया गया है और सभी का चालान काटा गया है.
- मालिक और स्टाफ के लोगों के खिलाफ अलग से मुकदमा दर्ज किया गया है.