उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ : AMU में भाजपा विधायक के नाती की रैगिंग, बैठाई गई जांच - asligarh crime news

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विदेशी भाषा विभाग में रैगिंग का मामला सामने आया है. रैगिंग का विरोध करने पर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया गया.

भाजपा विधायक के नाती की रैगिंग.

By

Published : Aug 29, 2019, 11:56 PM IST

अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विदेशी भाषा विभाग में रैगिंग का मामला सामने आया है. भारतीय जनता पार्टी के बरौली विधायक दलवीर सिंह के नाती विजय कुमार सिंह ने यह आरोप लगाया है. दरअसल सीनियर छात्रों ने क्लास रूम में घुसकर उनसे और अन्य छात्रों के नाम-पते पूछे. किसी छात्र को खड़ा किया गया तो किसी को बैठाया गया. विजय ने इसकी शिकायत प्रॉक्टर ऑफिस और थाना सिविल लाइन में की है. वहीं एएमयू इंतजामियां ने इसकी जांच बैठा दी है.

भाजपा विधायक के नाती की रैगिंग.
  • भाजपा विधायक के नाती विजय कुमार सिंह ने इसी साल फॉरेन लैंग्वेज डिपार्टमेंट में बीए स्पेनिश में दाखिला लिया है.
  • उन्होंने बताया कि जब शिक्षक पढ़ा रहे थे. तभी कुछ सीनियर छात्र क्लास रूम में आ गए.
  • कुछ देर में ही शिक्षक चले गए. वहीं सीनियर छात्रों ने क्लास रूम में बैठे नए छात्रों से नाम और पते पूछे.
  • इस दौरान कई छात्रों के साथ उन्होंने अभ्रदता की.
  • वहीं जब विजय का नंबर आया तो उन्होंने नाम बताने से इंकार कर दिया. इसी बात पर विवाद बढ़ गया.
  • विजय ने बताया कि जब रैगिंग का विरोध किया तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया.

छात्र की ओर से शिकायती पत्र मिला है. रैगिंग के मामले में विश्वविद्यालय का रुख जीरो टालरेंस है. प्राक्टर ने संज्ञान में लिया है. जिसे जांच के लिए एंटी रैगिंग टीम को भेज दिया है. जांच के बाद विश्वविद्यालय इंतजामिया फैसला करेगी. रैगिंग में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.
- साफे किदवई, मेंबर इंचार्ज, जनसम्पर्क विभाग, एएमयू

छात्र विजय की ओर से तहरीर मिली है. मामला रैगिंग का है. इसमें जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
-अभिषेक, एसपी सिटी, अलीगढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details