अलीगढ़: केंद्र सरकार की 'अग्निपथ योजना' के विरोध में देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्हें चेतावनी देने के लिए पुलिस ने जिलों में फ्लैग मार्च निकाला. मगर अलीगढ़ में पुलिस का बुलडोजर के साथ फ्लैग मार्च अचानक सुर्खियों में आ गया. जहां पुलिस की इस कार्रवाई पर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. सपा प्रवक्ता फखरूल हसन चांद ने कहा कि सरकार लगातार बुलडोजर का उपयोग आम आदमी को डराने के लिए कर रही है, लेकिन जनता सरकार से डरेगी नहीं. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता पंकज तिवारी ने कहा फ्लैग मार्च के साथ बुलडोजर लोकतंत्र और संविधान का मखौल उड़ाने की श्रेणी में आता है. सरकार को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.
पूर्व डीजीपी के एल गुप्ता ने अलीगढ़ पुलिस के इस कदम को गैरकानूनी बताया है. उनका कहना है कि योजना का विरोध करने वाले कोई कोई माफिया या गुंडे नहीं हैं. योजना का विरोध छात्र, बेरोजगार कर रहे है, जिन्हें समझाने की जरूरत है न कि बुलडोजकर दिखाकर आग में घी डालने की आवश्यकता है. पूर्व डीजीपी एके जैन का कहना है कि योजना को लेकर इसके पहले भी अलीगढ़ में हिंसा भड़क चुकी है तो शायद सड़क पर रास्ता अवरोध किए जाने की स्थिति में बुलडोजर से मार्ग खुलवाया जा सके. इसलिए उसे मार्च में जगह दी गई.
दरअसल, अलीगढ़ के तहसील खैर में पिछले दिनों प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ के साथ आगजनी की थी, इसलिए सोमवार को उन्हीं मार्गों पर दंगाइयों को डराने के लिए अलीगढ़ एसपी ग्रामीण पलाश बंसल के नेतृत्व में बुलडोजर के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया था.
सरकार से नहीं डरती जनता: फखरूल हसन चांद
इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फखरूल हसन चांद ने कहा है कि बुलडोजर के मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट सुन रहा है. इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी की सरकार को होश नहीं आ रहा है. भाजपा सरकार लगातार जनता को बुलडोजर के जरिए डराने का प्रयास कर रही है. अब अलीगढ़ जैसे संवेदनशील शहर में बुलडोजर के जरिए फ्लैग मार्च करना यह दर्शाता है कि सरकार बुलडोजर को उपयोग आम आदमी को डराने के लिए लगातार कर रही है. सपा प्रवक्ता चांद ने कहा कि यह देश गांधी का, लोहिया का और बाबा साहब का है. यहां की जनता डरने वालों में से नहीं है. सरकार कितना भी बुलडोजर दिखा ले मगर जनता सच्चाई के रास्ते पर चलेगी और सरकार से बिल्कुल भी नहीं डरेगी.
'जनता में दहशत फैलाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल'
इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पंकज तिवारी का कहना है कि 'बिना किसी कारण या अपराध के अगर पुलिस फ्लैग मार्च करने के दौरान अपने साथ बुलडोजर लेकर चलती है, तो यह सीधे तौर पर लोकतंत्र और संविधान का मखौल उड़ाने की श्रेणी में आता है. ऐसे पुलिस अधिकारी पर सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. उसे सस्पेंड करना चाहिए. जनता में दहशत फैलाने के लिए बुलडोजर लेकर पुलिस को नहीं चलना चाहिए. यह कानून का भी मजाक है और भारत के तिरंगे का भी अपमान है. पुलिस को ऐसा करने से पहले जरूर सोचना चाहिए, क्योंकि पुलिस जनता की रक्षा करने के लिए है, न कि दहशत पैदा करने के लिए.'
बुलडोजर बना अन्याय का प्रतीक-सपा प्रवक्ता
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने कहा है कि 'उत्तर प्रदेश में बुलडोजर अन्याय का प्रतीक बन चुका है. भारत के कानून में कहीं नहीं लिखा है कि बगैर नोटिस और उपयुक्त समय दिए किसी भी व्यक्ति के घर या दुकान को नष्ट नहीं किया जा सकता है. कोई भी व्यक्ति चाहे वो पुलिस ही क्यों न हो, कानून से ऊपर नहीं है. बुलडोजर से डराने की राजनीति का हम विरोध करते हैं. सभ्य समाज में बुलडोजर से डराने की राजनीति की कोई जगह नहीं हो सकती. अलीगढ़ में पुलिस द्वारा जो कृत्य किया गया है, वह बहुत ही निंदनीय है. इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है. व्यापारियों और आम नागरिकों में इस तरह भय का माहौल बनाना संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है. ऐसा करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.