उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पल्स पोलियो अभियान कल से, 6 लाख बच्चों को दी जाएगी दो बूंद जिंदगी की - aligarh latest news

अलीगढ़ में रविवार को पल्स पोलियो अभियान शुरू किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है. जिले में 6 लाख से ज्यादा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.

कल से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत.
कल से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत.

By

Published : Jan 30, 2021, 10:11 PM IST

अलीगढ़ : जिले में रविवार को पल्स पोलियो अभियान शुरू किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है. जिले में 6 लाख एक हजार बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी. इसे लेकर शनिवार को डीएम ने कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

डीएम चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत 31 जनवरी से की जाएगी. इसमें कुल बूथो की संख्या 2332, सुपरवाइजरों की संख्या 482, हाउस टू हाउस टीमों की संख्या 1414, ट्रांजिट टीमों की संख्या 148, मोबाइल टीमों की संख्या 82, मोबाइल टीमों के सुपरवाइजरों की संख्या 20, 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की संख्या 617020, एचआरए साइटों की संख्या 197 और पिछले राउंड 19 जनवरी 2020 में बच्चों की संख्या 617020 और बूथ कवरेज 19 जनवरी 2021 में 263155 रहा.


कोविड वैक्सीनेशन के बीच पोलियो टीकाकरण अभियान

सीएमओ बीपी सिंह ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन की वजह से पोलियो अभियान की तारीख में कुछ बदलाव किया गया है. अब 31 जनवरी को पल्स पोलियो की दो बूंद बच्चों को पिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को पल्स पोलियो बूथ लगाए जाएंगे. हाउस होल्ड गतिविधियां 1 से 3 फरवरी के बीच होंगी. फिर 4 और 5 फरवरी को कोविड टीकाकारण होने के कारण 4 और 5 की पोलियो गतिविधि 6 और 7 फरवरी को स्थानांतरित की जाएगी.

पोलियो अभियान की सफलता के लिए माइक्रो प्लान तैयार

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. इस दौरान कोविड-19 की वैक्सीन के सत्र भी नियत कार्यक्रमानुसार चलेंगे. ऐसे में यह समय काफी चुनौतीपूर्ण होगा. पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया जा चुका है. इसके तहत पहले दिन 31 जनवरी को बूथ पर 1, 2, 3, 6 और 7 फरवरी को घर-घर जाकर छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.

घूमंतू परिवार के बच्चों को भी पोलियो खुराक

उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शरद गुप्ता ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के बारे में प्रचार-प्रसार की गतिविधियों को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं. शरद गुप्ता ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान को सफल करने के लिए महिला और बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व अन्य सहयोगी विभागों का भी सहयोग लिया जाएगा. विशेष रूप से हाई रिस्क एरिया जैसे घुमंतू परिवार ईंट-भट्टा, अर्बन स्लम आदि को चिह्नित कर माइक्रो प्लान तैयार किया गया है. इसके तहत इन क्षेत्रों में पल्स पोलियो अभियान के लक्षित बच्चों तक पहुंच बनाकर उनको पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details