अलीगढ़:जिले के छर्रा थाना क्षेत्र मंदिर परिसर में शराब पीने (drinking alcohol in temple) का विरोध करने पर दंबगों ने साधु की जटाएं उखाड़ दी . सिहावली इलाके में स्थित एक आश्रम में रह रहे साधु के साथ दबंगों ने मारपीट की. साधु का आरोप है कि दबंगों ने मारपीट कर उल्टा उसे थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया. यहां पुलिस ने भी उसे अपमानित किया. सोमवार को पीड़ित साधु एसएसपी कार्यालय पर अपनी शिकायत लेकर पहुंचा. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
मंदिर में शराब पीने का किया विरोध तो दबंगों ने उखाड़ दी साधु की जटाएं - एसएसपी कलानिधि नैथानी
अलीगढ़ के सिहावली इलाके में स्थित मंदिर परिसर में शराब पीने का विरोध करने पर दंबगों ने साधु के साथ मारपीट की और उसकी जटाएं उखाड़ दीं. साधु का आरोप है कि दबंगों ने मारपीट कर उल्टा उसे थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया, जहां पुलिस ने भी उसे अपमानित किया.
एसएसपी ऑफिस पर अपनी शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित साधु वीरेंद्र बाबा उर्फ ईश्वरदास ने बताया कि रविवार रात दबंगों ने मुझे गालियां दी. मैंने इसका विरोध किया तो मुझे बहुत अपमानित किया. इसके बाद सोमवार सुबह वह अपने परिजनों को लेकर मेरे पास आ गया. उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और मेरी जटाएं भी उखाड़ दी. उन्होंने मुझे पुलिस के हवाले कर दिया. यहां पर भी मुझे एक नरेंद्र नाम के दरोगा ने अपमानित किया. ये लोग पास के एक ट्यूबल पर बैठकर रोजाना शराब पीते हैं. जिससे आज परेशान होकर में एसएसपी ऑफिस पर न्याय के लिए आया हूं.
ये भी पढ़ेंःदो पत्नियों से नहीं हुआ बेटा तो गरीब महिला का बच्चा करवा दिया चोरी