छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रदर्शन करते हुए छात्र अलीगढ़ः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने गुरुवार शाम डक पॉइंट से बाबे सैयद गेट तक स्टूडेंट यूनियन का चुनाव नहीं कराने पर विरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. एएमयू छात्रों ने शीघ्र ही छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने और मांग नहीं माने जाने पर 24 घंटे बाद बाबे सयैद गेट बंद करने और कुलपति आवास के सामने धरना लगाने की दी चेतावनी दी है. इस दौरान छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर पांचवी बार छात्रों ने डॉक्टर को मेमोरेंडम भी सौंपा.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के छात्रों ने छात्र संघ चुनाव (student union election) न कराने पर मोर्चा खोल दिया है. एएमयू प्रशासन के विरोध में डक पॉइंट से बाबे सय्यद गेट तक मार्च निकालने के बाद प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि अगर एएमयू इंतजामिया शीघ्र ही छात्र संघ चुनाव नहीं कराएगा, तो छात्र बाबे सैयद गेट का ताला बंद कर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे. साथ ही कुलपति आवास के सामने छात्र धरने पर बैठेगा. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने एएमयू प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.
छात्र एहतेशाम जाकिर ने बताया कि स्टूडेंट यूनियन को लेकर छात्रों की जनरल बॉडी मीटिंग बुलाई थी. इसके बाद प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है कि अगर 24 घंटे में चुनाव कराने के लिए चीफ इलेक्शन ऑफिसर अप्वॉइंट करके नहीं दिया जाता है, तो बाबे सयैद गेट बंद कर दिया जाएगा. छात्र एहतेशाम जाकिर ने बताया कि छात्रसंघ न होने से स्टूडेंट बहुत परेशान हैं. एडमिनिस्ट्रेशन छात्रों के साथ बदतमीजी पर उतर आता है, जिसे स्टूडेंट बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है. इसलिए चाहते हैं कि छात्रों का रिप्रेजेंटेटिव छात्र संघ के जरिए बने और छात्रों की समस्याएं दूर हों.
वहीं, एमटेक के छात्र तस्लीम रजा ने बताया कि छात्र संघ की मांग को लेकर पहले भी प्रदर्शन कर चुके हैं. रजिस्टर साहब ने आश्वासन दिया था कि स्टूडेंट यूनियन चुनाव कराएंगे, लेकिन अभी तक कोई शेड्यूल नहीं आया है. 24 घंटे में स्टूडेंट यूनियन का शेड्यूल जारी नहीं किया जाता, तो एएमयू का बाबे सैयद गेट बंद कर प्रदर्शन किया जाएगा. छात्र ने बताया कि यूनियन बनाने के लिए हम लड़ाई लड़ने के तैयार है. एएमयू एडमिनिस्ट्रेशन अगर डराना या दबाव डालेगी तो उसके लिए भी तैयार है.
पढ़ेंः AMU के नॉन टीचिंग स्टाफ ने कुलपति कार्यालय का किया घेराव, नारेबाजी