उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: छात्र नेता के खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर SSP ऑफिस पर छात्रों ने किया प्रदर्शन - अलीगढ़ खबर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में डीएस कॉलेज के छात्रों ने एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया. छात्र नेता के खिलाफ दर्ज हुए लूट व मारपीट के मुकदमे को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया है. एसपी क्राइम के आश्वासन के बाद छात्र शांत हुए.

एसएसपी ऑफिस पर छात्रों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Nov 17, 2019, 9:38 AM IST

अलीगढ़:जिले के थाना गांधी पार्क इलाके में स्थित धर्म समाज महाविद्यालय के छात्रों ने एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया. छात्रों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्र नेता के खिलाफ दर्ज हुए लूट व मारपीट के मुकदमे को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया. दो दिन पहले छात्रों के दो गुटों के बीच में डीएस कॉलेज में मारपीट हुई थी. एसपी क्राइम के आश्वासन के बाद छात्र शांत हुए.

एसएसपी ऑफिस पर छात्रों ने किया प्रदर्शन.

छात्रों ने एसएसपी ऑफिस पर किया प्रदर्शन

  • डीएस कॉलेज में के बीए प्रथम वर्ष के छात्र अरशद ने 10 से 12 छात्रों पर मारपीट कर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था.
  • अरशद ने बताया कि महाविद्यालय में उसके साथ नाम पूछ कर मारपीट की घटना की गई साथ ही उसे स्कूल न आने की चेतावनी दी गई.
  • पीड़ित छात्र ने शुक्रवार को एसएसपी आकाश कुलहरि को मिलकर मामले की शिकायत दर्ज कराई थी.
  • इस पर एसएसपी के द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश कर दिए थे.
  • उसी से नाराज हिंदूवादी छात्रों ने भारी तादात में इकट्ठा होकर आज एसएसपी ऑफिस पर पहुंच गए और जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लगे.
  • एसपी क्राइम के आश्वासन के बाद छात्र शांत होकर वापस गए.
  • प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग थी कि दूसरे छात्रों के खिलाफ भी मारपीट, लूट का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: पिकअप की टक्कर से महिला की मौत, कई घायल

डीएस कॉलेज में दो छात्रों के बीच में आपस में कुछ बात हो गई थी. उस संबंध में एक छात्र ने पहले एप्लीकेशन दिया था. उस पर कार्रवाई की जा रही है. अब इन्होंने एप्लीकेशन दिया है. दोनों एप्लीकेशन के बारे में सीओ सिटी को बता दिया है कि जांच कर के जो तथ्य सामने आएगा जिनकी गलती होगी उसी हिसाब से उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- डॉ. अरविंद कुमार, एसपी क्राइम, अलीगढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details