आगरा: जिले में सोमवार को बिजली बिल माफी को लेकर गरीब सेना द्वारा घोषित प्रदर्शन को लेकर आंदोलन के दौरान गरीब सेना के अध्यक्ष बाल योगी लव पंडित को एसीएम तृतीय ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस जारी करते हुए बीस लाख की जमानत और बीस लाख के निजी मुचलके पर पाबंद न किये जाने के लिए स्पष्टीकरण मांगा है. इसके बावजूद तमाम लोगों ने टोरेंट के खिलाफ प्रदर्शन किया.
टोरेंट बिल को लेकर हुआ प्रदर्शन. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान आगरा वासियों के बिजली के बिल बकाया हो गए थे. इसको लेकर आगरा की संस्था गरीब सेना ने लगातार मोर्चा खोल रखा है. संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तमाम बार ज्ञापन देने के बाद उच्च न्यायालय में पीआईएल भी दाखिल की हुई हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने सोमवार को आगरा के कोठी मीना बाजार में बड़ी सभा और प्रदर्शन का आह्वान किया था.
मांगें न मानने पर होगा बड़ा आंदोलन
इसको लेकर आगरा के एसीएम तृतीय विनोद कुमार ने रात में ही उन्हें नोटिस दिया है और कारण बताने का आदेश दिया है कि कोरोना काल में प्रदर्शन करने को लेकर क्यों न उन्हें बीस-बीस लाख की जमानत और इतनी ही राशि जमा कर मुचलका भरने के लिए पाबंद किया जाए. इसके बाद रात से ही बाल योगी को पंचकुइयां स्थित बगीची पर नजर बन्द कर दिया था. उनके कोठी मीना बाजार न पहुंचने पर हजारों की संख्या में लोग बगीची पहुंच गए और प्रादर्शन करने लगे. जैसे-तैसे प्रशासन ने ज्ञापन लेकर प्रदर्शन खत्म करवाया. मामले में बाल योगी लव पंडित का कहना है कि जनता के पास बिल भरने के पैसे नहीं हैं. हमारी मांग अगर नहीं मानी गई तो आगे और बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
प्रकरण पर सीओ लोहामंडी नम्रता श्रीवास्तव का कहना है कि इन लोगों द्वारा जो मांग की गई हैं. उन्हें शासन को अवगत कराकर इनकी मांगे पूरी करवाने का प्रयास किया जाएगा. कोरोना को देखते हुए मेरी अपील है कि लोग अभी कोई प्रदर्शन आदी न करें.