उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

JN Medical College में डॉक्टर को दिखाने की फीस वृद्धि का विरोध, स्वास्थ्य मंत्री से की शिकायत

अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में ओपीडी का पर्चा (फीस) ₹20 से ₹30 बढ़ाने को लेकर विरोध किया जा रहा है. राजा भैया का कहना है कि ये सिर्फ और सिर्फ मरीजों को लूटने का काम है.

etv bharat
jn medical college

By

Published : Oct 28, 2022, 6:57 AM IST

अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के जेएन मेडिकल कॉलेज (jnu Medical College में ओपीडी का पर्चा (फीस) ₹20 से ₹30 बढ़ाने को लेकर विरोध शुरू (protest against fee hike in jnu ) हो गया है. विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि मेडिकल में सुविधाएं नहीं बढ़ाई गई. लेकिन मरीजों को दिखाने के लिए फीस बढ़ा दी गई. जबकिस मलखान सिंह जिला अस्पताल में ₹2 का पर्चा कटवा कर मरीज इलाज करवाता है.

जेएन मेडिकल कॉलेज में फीस वृद्धि नोटिस

दरअसल, ग्रामीण क्षेत्र से काफी मरीज जेएन मेडिकल कॉलेज में दिखाने के लिए आते हैं. वहीं, अब मेडिकल में अब डॉक्टर को दिखाने की फीस बढ़ाने का विरोध शुरू हो गया है. राष्ट्रीय लोक दल के नेता राजा भैया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से काफी मरीज जेएन मेडिकल कॉलेज में दिखाने के लिए आते हैं. लेकिन अब ओपीडी की फीस में बढ़ोतरी कर दी गई है, जो कि साफ तौर पर मरीजों को लूटने का काम है, जिसके चलते मरीज मायूस है.

हालांकि राजा भैया ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिख शिकायत करने की बात कही है. साथ ही पार्चे की कीमत ₹20 ही रखने की मांग उठाई है. बता दें कि 1 नवंबर से जे एन मेडिकल में यह फीस वृद्धि की जा रही है. इसके लिए नोटिस भी जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-यात्री सुरक्षा और संरक्षा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे बना रहा नई तकनीक, ड्राइवरों की बढ़ेगी निगरानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details