अलीगढ़: जिला बारिश के चलते जबरदस्त जलभराव की चपेट में है. नालों से गंदगी सड़कों पर आ गई है. बाजारों में कई दुकानों में पानी घुस गया है. बंद पड़े नालों के चलते बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. हालांकि अलीगढ़ को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है. लेकिन यह सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रहता दिख रहा है. वहीं सीएए और एनआरसी को लेकर भारी बारिश में भी विरोध प्रदर्शन जारी है.
भारी बारिश और जलभराव के बीच CAA , NRC के खिलाफ डटी रही महिलाएं
अलीगढ़ के शाहजमाल में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन भारी बारिश में 38 वें दिन भी जारी है. बारिश के बावजूद अभी भी महिलाएं धरने पर डटी है. धरना स्थल पर जलभराव हो गया है. घुटने तक पहुंच चुके पानी में भी महिलाओं का प्रदर्शन जारी है. भारी बारिश के चलते नगर निगम और जिला प्रशासन की तरफ से पानी निकालने का कोई इंतजाम नहीं किया गया है. बारिश से बचने के लिये टेंट लगाया गया है. लेकिन वो भी जगह-जगह से टपक रहा है. महिलाएं और लकड़ी चौकियां डाल कर जल भराव के बीच धरने पर डटी हैं.