उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में CAA को लेकर जगह-जगह सड़क पर लगाया जाम - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

यूपी के अलीगढ़ में सोमवार को लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. इसके साथ ही लोगों ने जिलाधिकारी और एसएसपी को ज्ञापन सौंपा. वहीं मेयर ने कहा कि प्रशासन से बात कर छात्रों की रिहाई की मांग की जाएगी.

etv bharat
नागरिकता संशोधन कानून का विरोध जारी.

By

Published : Dec 16, 2019, 8:58 PM IST

अलीगढ़: एएमयू में हुए बवाल के बाद सोमवार को शहर में लोगों ने दुकानें बंद कर सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया. अनूपशहर रोड पर शाह जमाल ईदगाह के सामने हजारों की तादाद में इकट्ठा लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध कर रहे लोग अपने हाथों में पोस्टर और बैनर लिए हुए थे. इस दौरान मौके पर आरएएफ और पुलिस फोर्स भी तैनात रही. प्रदर्शन कर रही भीड़ ने जिलाधिकारी और एसएसपी को ज्ञापन भी सौंपा.

नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन जारी.

दरअसल एएमयू में हुए बवाल के बाद गिरफ्तार किए गए छात्रों को छोड़ने की मांग उठ रही है. चुंगी गेट पर मेयर और छात्र नेताओं ने सड़क पर जाम कर दिया. वहीं सिविल लाइन और ऊपरकोट इलाके में भी नाराज लोगों के प्रदर्शन किए जाने की बात सामने आई है. साथ ही नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जिले में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: CAA के विरोध में AMU छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने तोड़ीं बाइक

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे मुस्लिम नेता इरफान ने बताया कि काले कानून के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं मेयर मोहम्मद फुरकान ने कहा कि पुलिस ने एएमयू छात्रों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की है, जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है. साथ ही कहा कि छात्रों पर बहुत जुल्म किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details