अलीगढ़: एएमयू में हुए बवाल के बाद सोमवार को शहर में लोगों ने दुकानें बंद कर सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया. अनूपशहर रोड पर शाह जमाल ईदगाह के सामने हजारों की तादाद में इकट्ठा लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध कर रहे लोग अपने हाथों में पोस्टर और बैनर लिए हुए थे. इस दौरान मौके पर आरएएफ और पुलिस फोर्स भी तैनात रही. प्रदर्शन कर रही भीड़ ने जिलाधिकारी और एसएसपी को ज्ञापन भी सौंपा.
दरअसल एएमयू में हुए बवाल के बाद गिरफ्तार किए गए छात्रों को छोड़ने की मांग उठ रही है. चुंगी गेट पर मेयर और छात्र नेताओं ने सड़क पर जाम कर दिया. वहीं सिविल लाइन और ऊपरकोट इलाके में भी नाराज लोगों के प्रदर्शन किए जाने की बात सामने आई है. साथ ही नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जिले में तनाव की स्थिति बनी हुई है.