उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA विरोध: अलीगढ़ में एक बार फिर बवाल, पुलिस पर पथराव - अलीगढ़ में एक बार फिर बवाल

यूपी के अलीगढ़ सीएए के विरोध में एक बार फिर से बवाल हो गया. जिले में शुक्रवार को जहां जुमे की नमाज शांति पूर्वक अदा की गई. वहीं शाम होते-होते पथराव शुरू हो गया.

etv bharat
सीएए के विरोध में पथराव.

By

Published : Dec 21, 2019, 1:27 AM IST

अलीगढ़:नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में शुक्रवार को जहां जुमे की नमाज शांति पूर्वक अदा की गई. वहीं शाम होते-होते पथराव शुरू हो गया. पथराव में 2 लोग घायल हो गए. वहीं 3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

सीएए के विरोध में पथराव.

जुमे की नमाज के दौरान विशेष सतर्कता रखी गई थी. सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह फोर्स भी लगाई गई, लेकिन शाह जमाल ईदगाह और चरकवालान इलाके में लोग नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते हुए नारेबाजी करने लगे. पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए नारेबाजी करने से मना किया तो विवाद बढ़ने के साथ पथराव शुरू हो गया.

यह भी पढ़ें: देशहित में लोगों की नाराजगी भी झेलनी पड़ती हैः पीएम मोदी

मौके पर पहुंचे डीएम और एसएसपी ने स्थिति पर काबू में पाया. हालांकि अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. शनिवार को अलीगढ़ के स्कूल और कॉलेज को बंद रखने के निर्देश डीएम ने दिए हैं.

इंटरनेट सेवा को भी 21 दिसंबर की रात 12 बजे तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. यूपी टेट की परीक्षा भी अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दी गई है.

बच्चा टीम ने पथराव शुरू कर दिया. प्रशासन ने उन्हें समझाने की पूरी कोशिश की थी.
मो. कैफियात, घायल स्थानीय

25 से 30 लड़कों ने अराजकता फैलाने का प्रयास किया, जिसमें 3 युवकों को हिरासत में लिया गया है. अन्य की पहचान हो गई है. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी.
आकाश कुलहरी, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details