उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AMU में वायरल हुआ छात्र-छात्रा का प्रपोज वीडियो, सोशल मीडिया पर मची हलचल - एएमयू में छात्र छात्राओं ने किया प्रपोज

यूपी के अलीगढ़ स्थित एएमयू में छात्र-छात्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र-छात्रा एक दूसरे को प्रपोज करते दिख रहे हैं. जहां कुछ लोग जहां इसे फ्रेशर पार्टी की रिहर्सल का हिस्सा बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.

एएमयू में छात्र-छात्रा का प्रपोज वीडियो वायरल

By

Published : Oct 5, 2019, 9:26 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के क्लास रूम का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में छात्र- छात्रा एक दूसरे को प्रपोज करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि एएमयू कैंपस में भी हलचल मचा रखी है. यह क्लास रूम में बनाया गया वीडियो है. हालांकि जहां कुछ लोग इसे अश्लीलता की दृष्टि से भी देख रहे हैं तो वहीं कुछ इसे फ्रेशर पार्टी की रिहर्सल का हिस्सा बता रहे हैं.

एएमयू में छात्र-छात्रा का प्रपोज वीडियो हुआ वायरल.

पढ़ें: छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर AMU के छात्रों ने किया प्रदर्शन

प्रपोज करते हुए छात्र-छात्रा का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो बनाते समय तमाम लोगों की आवाज इस ओर इशारा कर रही है कि ग्रुप में ये काम किया गया है. सूत्रों के अनुसार 12 अक्टूबर को फ्रेशर पार्टी होने वाली है. इसी का रिहर्सल क्लास रूम में चल रहा था. हालांकि इस वीडियो को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ छात्रों का कहना है कि ये एएमयू की रवायत नहीं है.

दरअसल यह मामला लॉ फैकल्टी का है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस संबंध में प्रॉक्टर ऑफिस तक कोई शिकायत अभी तक नहीं पहुंची है और न ही इस वीडियो में दिख रहे छात्र-छात्रा पर किसी तरह की कोई कार्रवाई हुई है. बताया जा रहा है कि मामले में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details