उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या - आकाश कुलहरि एसएसपी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मंगलवार देर शाम बाइक सवार 6 बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश करने में जुट गई है.

property dealer murder in aligarh.

By

Published : Oct 16, 2019, 6:08 AM IST

अलीगढ़: थाना सिविल लाइन क्षेत्र के शमशाद मार्केट में ताबड़तोड़ फायरिंग कर प्रापर्टी डीलर की हत्या कर दी गई. चिनार गेस्ट हाउस के निकट छह बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें प्रॉपर्टी डीलर फारुख के सीने में दो गोली लगने से उनकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि, शमशाद मार्केट स्थित अपने कार्यालय पर फारुख शाम के वक्त बैठे थे. तभी नकाबपोश छह बाइक सवार आये और ताबड़तोड़ फारुख पर फायर कर आसानी से फरार हो गये. दो गोली फारुख के सीने में लगी, जिससे वे जमीन पर गिर गये. फारुख को जेएन मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने फारुख को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ेंः-अलीगढ़: ग्राम प्रधानपति की गोली मार कर हत्या

फारुख के सीने में गोली लगने से उनकी मौत हो गई. मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. दो साल पहले भी फारुख पर जानलेवा हमला हुआ था. उसमें अनीस नाम के लड़के का नाम आया था. सीसीटीवी फुटेज में कुछ तथ्य मिले है. जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
-आकाश कुलहरि, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details