उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: प्रो. गेल मिनाल्ट ने सर सैय्यद एक्सीलेंस अवार्ड की राशि को वीमेंस कॉलेज के लिए किया दान - professor gayle minault

अमेरिका के टेक्सास में पढ़ा रही इतिहासकार और लेखिका प्रोफेसर गेल मिनाल्ट ने उनको मिले अवार्ड की राशि को एएमयू के वीमेंस कॉलेज को दान दिया है. उनको अंतर्राष्ट्रीय सर सैयद एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

By

Published : Oct 27, 2020, 12:11 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की ओर से अंतर्राष्ट्रीय सर सैयद एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित प्रख्यात इतिहासकार एवं लेखिका और टेक्सास यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर गेल मिनाल्ट ने अपने अवार्ड की 02 लाख रूपये की राशि एएमयू के वीमेंस कॉलेज को दान की है. बता दें कि उन्हें पिछले 17 अक्टूबर को सर सैय्यद एक्सीलेंस एवार्ड से सम्मानित किया गया था. प्रो. गेल मिनाल्ट की इस उदारता को सराहते हुए एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि इससे महिलाओं की शिक्षा के प्रति उनकी गंभीरता का अंदाजा होता है.

छात्राओं को शिक्षा में मिले सुविधा

अपने एक ई-मेल संदेश में प्रोफेसर गेल मिनाल्ट ने एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर को धन्यवाद देते हुए कहा कि एएमयू द्वारा एक्सीलेंस एवार्ड दिये जाने पर वह प्रसन्न हैं. एवार्ड की राशि वह भारत में छात्राओं की शिक्षा के लिये दान करेंगी. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस राशि से लाइब्रेरी की सुविधाओं को उच्चीकृत करके तथा आर्ट एवं साइंस में शोध के लिए उपलब्ध इलेक्ट्रॉनिक सुविधाओं को लाइब्रेरी में लाकर छात्राओं की शिक्षा सुलभ कराई जा सकती है.

महिलाओं की शिक्षा पर लिखी किबाबें

प्रोफेसर मिनाल्ट 1972 से टेक्सास यूनिवर्सिटी (अमेरिका) में पढ़ा रही हैं. भारत और दक्षिण एशिया में धर्म, राजनीति तथा महिलाओं की शिक्षा एवं आंदोलन विषय पर उनके शोध और उनकी पुस्तकों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है. प्रोफेसर मिनाल्ट की भारत के परिपेक्ष्य में खिलाफत आंदोलन और भारत में महिलाओं की शिक्षा, मुसलमानों का पुनर्जागरण, 'भारतीय राजनीति में महिलाएं' विषय पर किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं. भारतीय मुसलमानों के सांस्कृतिक इतिहास पर भी उन्होंने विश्लेषण किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details