अलीगढ़: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अव्यवस्थाओं पर लगातार प्रहार कर रही हैं. पहले आगरा और अब अलीगढ़ में पोस्टमार्टम हाउस की अव्यवस्था को लेकर उन्होंने ट्वीट किया है. प्रियंका गांधी के ट्वीट के बाद डीएम ने जांच के लिए टीम गठित की. इसके बाद जांच आख्या में एडीएम सिटी ने जिक्र किया कि पोस्टमार्टम हाउस में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं है और पोस्टमार्टम हाउस पर सभी कार्य संतोषजनक पाए गए.
ट्वीट के बाद डीएम ने गठित की जांच टीम
प्रियंका गांधी के ट्वीट के बाद आनन-फानन में डीएम ने एक जांच टीम गठित कर दी, जिसमें एडीएम सिटी के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय शामिल किए गए. हालांकि एडीएम सिटी ने पत्र जारी कर बताया कि निरीक्षण के समय पोस्टमार्टम हाउस में उपलब्ध डीप फ्रीजर में 5 शव रखे हुए थे. एक शव पोस्टमार्टम टेबल पर रखा था, जिसके पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही थी. कोई भी शव पोस्टमार्टम हाउस के बाहर या बर्फ की सिल्ली पर नहीं रखा हुआ था.
प्रियंका गांधी द्वारा किया गया ट्वीट. पोस्टमार्टम हाउस में व्यवस्था संतोषजनक
पोस्टमार्टम हाउस प्रभारी द्वारा उपलब्ध कराए गए अभिलेखानुसार शवों का नियमित रूप से पोस्टमार्टम किया जा रहा है. अज्ञात शवों का नियम के अनुसार 72 घंटे की अवधि के अंतर्गत पोस्टमार्टम किया जा रहा है. जांच आख्या में एडीएम सिटी ने पोस्टमार्टम हाउस में साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाने का जिक्र किया है. वहीं पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मौजूद मृतकों के परिजनों द्वारा बर्फ की सिल्ली के लिए पैसे की उगाही के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिलने की बात कही गई है.
एडीएम सिटी की तरफ से जारी किया गया लेटर. पहले भी हुआ है अव्यवस्थों का जिक्र
यह पहली बार नहीं है जब पोस्टमार्टम हाउस को लेकर अव्यवस्था का जिक्र हुआ हो. इससे पहले भी पोस्टमार्टम हाउस के बराबर बने तालाब में सैकड़ों की संख्या में मानव स्कल (खोपड़ी) मिले हैं. इसी पोस्टमार्टम हाउस से आंख गायब होने का प्रकरण भी पहले सामने आ चुका है. इसके साथ ही पोस्टमार्टम हाउस में कुत्तों द्वारा शवों को नोचने का वीडियो भी सामने आ चुका है.
ये भी पढ़ें-अलीगढ़: दहेज के लिए दो सगी बहनों को पीटकर घर से निकाला