उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जज के सजा सुनाने पर कैदी ने कोर्ट की छत से भागने के लिए लगाई छलांग - अलीगढ़ की लेटेस्ट खबर

अलीगढ़ जिला एवं सत्र न्यायालय.
अलीगढ़ जिला एवं सत्र न्यायालय.

By

Published : Dec 2, 2022, 5:33 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 10:59 PM IST

17:25 December 02

अलीगढ़: घटना थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एक कैदी ने भागने के लिए शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायालय की छत से छलांग लगा दी. इससे न्यायालय परिसर कोर्ट में हड़कंप मच गया. हालांकि पुलिस ने दौड़कर पकड़ना चाहा, लेकिन कैदी न्यायालय की छत से कूद गया. घटना थाना सिविल लाइन के का मामल है.

एडवोकेट सरदार मुकेश सैनी ने बताया कि एडीजे तृतीय की कोर्ट में एक कैदी पेशी पर लाया गया था. इस दौरान अचानक वह कोर्ट की ऊपरी मंजिल से छलांग लगा दिया. कैदी का नाम और पता मालूम करने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि कैदी दानिश 307 का वारंटी था और जज की ओर से जेल भेजने के आदेश पर भागने का प्रयास किया. कोर्ट से भागते हुए कैदी ने बिल्डिंग से छलांग लगा दी. हालांकि इसके बाद भी उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घायल अवस्था में कैदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें-होमवर्क पूरा न होने पर टीचर की डांट से बचने के लिए छात्र ने स्कूल की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग

कोर्ट की छत से छलांग लगाकर भागने वाले दानिश ने बताया कि 307 के केस में वारंट हुए थे, जो कि 12 साल पुराना मामला है. उसे जबरदस्ती इस मुकदमे में आरोपी बनाया गया था. दानिश ने बताया कि कोर्ट में वारंट पर गया था. जज ने जेल भेजने के लिए कहा इससे घबरा गया. उसकी पत्नी प्रेग्नेंट है, इसलिए कोर्ट से भागा और इस दौरान चोट लग गई. दानिश का इलाज जिला मलखान सिंह अस्पताल में चल रहा है.

Last Updated : Dec 2, 2022, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details