उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति बोले, जेल में कैदियों से होगा आत्मीय व्यवहार

अलीगढ़ में कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि जेल में कैदियों से आत्मीय व्यवहार होगा. इसके लिए जेल अधीक्षकों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

अलीगढ़- जेल की चारदीवारी में कैदियों के साथ होगा आत्मीय व्यवहार - कारागारमंत्री धर्मवीर प्रजापति
अलीगढ़- जेल की चारदीवारी में कैदियों के साथ होगा आत्मीय व्यवहार - कारागारमंत्री धर्मवीर प्रजापति

By

Published : Apr 25, 2022, 5:20 PM IST

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के कारागार और होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा है कि जेलों में कैदियों के साथ आत्मीय व्यवहार किया जाएगा. इसके लिए सभी जेलों अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है. वह भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि बीते पांच वर्षों में होमगार्ड विभाग और कारागार में सुधार हुआ है. प्रयास है कि इन्हें और बेहतर बनाया जाए.

राजस्थान में कांग्रेस की इफ्तार पार्टी में दंगाई के शामिल होने पर धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश में बहुत समय तक शासन किया है. कांग्रेस के शासन में दंगाइयों को समर्थन मिलता था. वहीं, अब जनता ने भाजपा सरकार की विचारधारा को पसंद किया है और भारतीय जनता पार्टी इस समय देश-दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है.

यह बोले कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति.


आजम खान से जेल में मिलने वालों को लेकर उन्होंने कहा कि यह सपा की अपनी विचाराधारा है. इस पर टिप्पणी नहीं करनी है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पर जनता ने भरोसा जताया है. यूपी में दूसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रचा है. उन्होंने कहा कि 5 साल पहले कार्यकाल पूरा किया, फिर दोबारा जनता ने आशीर्वाद दिया है.

पिछले 5 साल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई काम किए हैं. वह प्रदेश को इस कार्यकाल में और आगे ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाते हैं कि उनके विश्वास पर खरे उतरेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details