अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सौ साल पूरे होने पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. शताब्दी कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए विवि प्रशासन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आमंत्रित करने का फैसला किया है.
जानकारी देते एएमयू के मीडिया सलाहकार. शताब्दी समारोह के उद्घाटन करेंगे राष्ट्रपति-
एएमयू की स्थापना के सन 2020 में सौ साल पूरे हो रहे हैं. एएमयू इंतजामियां इसे शताब्दी समारोह के रूप में मना रहा है और मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बुलाया जा रहा है. वहीं इस शताब्दी समारोह में कुलपति ने आयोजन के लिए अपने वेतन से 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. स्टाफ और पूर्व छात्रों से भी समारोह के लिए दान देने की अपील की गई है. यूजीसी से 20 करोड़ रुपये की विशेष सहायता राशि भी मांगी गई है. सरकारी नोटिफिकेशन से एक दिसंबर 1920 में विश्विद्यालय स्थापित हुई थी. यूनिवर्सिटी का उद्घाटन समारोह 17 दिसंबर 1920 को आयोजित हुआ था.
इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: AMU में सबरीमाला टेंपल के जजमेंट पर हुआ व्याख्यान
शताब्दी एलुमनाई मीट के आयोजन के साथ ही पूर्व छात्रों की अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टरी भी प्रकाशित की जाएगी. जिसमें विश्वविद्यालय की गत सौ वर्ष की सफलताओं को शामिल किया जाएगा.
- राहत अबरार, मीडिया सलाहकार, जनसंपर्क विभाग