उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: प्रेरणा कैंटीन से महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर

यूपी के अलीगढ़ जनपद में "एनआरएलएम" योजना के तहत बनायी गयीं प्रेरणा कैंटीन को महिलाएं संचालित कर रही हैं. जिला प्रशासन प्रेरणा कैंटीनों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है.

etv bharat
प्रेरणा कैंटीन से महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर

By

Published : Jul 26, 2020, 12:27 PM IST

अलीगढ़: जनपद में जिला प्रशासन महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रभावी कदम उठा रहा है. अलीगढ़ के सभी सरकारी दफ्तरों में कैंटीन की जिम्मेदारी महिला समूहों को सौंपी गई है. बताते चलें कि "राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन" के तहत महिला समूहों को प्रेरणा कैंटीन संचालित कराया जा रहा है. प्रेरणा कैंटीन में महिलाएं खाने के कई पकवान स्वयं तैयार करके बेचतीं हैं. कैंटीन में महिलाएं समोसा, चाय, मठरी, नमकीन, ब्रेड पकौड़ा, नमक पारे आदि बनाती हैं. प्रेरणा कैंटीन के माध्यम से महिलाओं को रोजगार मिल रहा है.

अलीगढ़ में प्रेरणा कैंटीन से महिलाओं को मिल रहा रोजगार

महिलाएं दे रही प्रेरणा
अलीगढ़ जनपद में प्रेरणा कैंटीन की जिम्मेदारी महिला समूहों को सौंपी गई है. जिसके अन्तर्गत जिले के कलेक्ट्रेट व विकास भवन में संचालित कैंटीन को महिलाएं संचालित कर रही हैं. कैंटीन संचालित करके महिलाओं को रोजगार मिल रहा है. इसके अलावा कैंटीन को संचालित कर रहीं महिलाएं अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणस्रोत बन गई हैं.

विकास भवन में कैंटीन चला रही शांतिदेवी ने बताया कि समूह में 12 महिलाएं शामिल हैं. कैंटीन के काम में जो फायदा होता है, उसे सभी महिलाएं आपस में बांट लेती हैं. मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा ने बताया कि "राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन" के तहत कैंटीन का काम महिलाओं दिया गया है.

"एनआरएलएम" का उद्देश्य ग्रामीण व गरीब परिवारों को देश की मुख्य धारा से जोड़ना और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है. अनुनय झा ने कहा कि जनपद में कई महिला समूह विभिन्न प्रकार के उत्पाद बना रही हैं. महिलाएं स्वनिर्मित उत्पादों की बिक्री करके अपनी आजीविका चला रही हैं.

सरकारी विद्यालयों में भी संचालित होंगी प्रेरणा कैंटीन
मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा ने जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा एवं बीएसए लक्ष्मीकान्त पाण्डेय को प्रेरणा कैंटीन को बढ़ावा देने के लिए निर्देश दिए हैं. सीडीओ अनुनय झा ने अधिकारियों को जिले के सभी सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में प्रेरणा कैंटीन का संचालन शुरू करने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details