उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ : AMU के हॉस्टल में ठहरे छात्रों को घर भेजने की कवायद शुरु - amu student

एएमयू ने यूपी सरकार के सहयोग से छात्रावासों में रहने वाले छात्रों को उनके घरों तक भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. एएमयू रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने गुरुवार को जारी एक महत्वपूर्ण नोटिस में कहा कि 1 मई 2020 से छात्रों को बसों द्वारा उनके घरों तक भेजने का प्रबंध किया गया है.

अलीगढ़ समाचार.
एएमयू.

By

Published : Apr 30, 2020, 9:24 PM IST

अलीगढ़: भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा छात्रों और अन्य लोगों को उनके घरों तक जाने की अनुमति शर्तों के साथ दी गयी है. इसके बाद एएमयू ने यूपी सरकार के सहयोग से छात्रावासों में रहने वाले छात्रों को उनके घरों तक भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. एएमयू रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने गुरुवार को जारी एक महत्वपूर्ण नोटिस में कहा कि 1 मई 2020 से छात्रों को बसों द्वारा उनके घरों तक भेजने का प्रबंध किया गया है. उन्होंने कहा कि यह बसें प्रोक्टर ऑफिस पर उपलब्ध रहेंगी. इस समय एएमयू के हॉस्टल में करीब चार हजार छात्र मौजूद हैं.

एएमयू से जारी किया गया नोटिस.

नोटिस में छात्रों को सुझाव दिया गया है कि वह इस सुविधा का लाभ उठायें. मई और जून 2020 में कोई क्लास, परीक्षा और कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होने वाली है. उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को सकुशल उनके घरों तक भेजना महत्वपूर्ण है, क्योंकि अलीगढ़ में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं.

एएमयू रजिस्ट्रार ने आगे कहा कि यूपी सरकार द्वारा किये गये बंदोबस्त के अनुसार छात्रों को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि सबसे पहले उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिये बसों का बंदोबस्त किया गया है. इसके बाद बिहार, जम्मू कश्मीर, झारखण्ड आदि राज्यों के छात्रों के लिये बंदोबस्त किया जाएगा. एएमयू रजिस्ट्रार ने बल देते हुए कहा कि छात्रों को इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए. आगे इस सुविधा का मिलना निश्चित नहीं है. उन्होंने छात्रों को सुझाव दिया है कि वह अन्य किसी स्पष्टीकरण के लिये अपने प्रवोस्ट, डीएसडब्लू या प्रॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details