अलीगढ़ःजनपद केहरदुआगंज थाना क्षेत्र में एक गर्भवती नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों की सूचना पर मृतक के परिजन पहुंच गए. मृतका के परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पति सहित 6 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
अलीगढ़ में दहेज के लिए गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या, ससुराली फरार - dowery case
अलीगढ़ में एक युवती की शादी 2022 में हरदुआगंज थाना क्षेत्र में हुई थी. दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुरालियों ने गर्भवती नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी.
बता दें कि मामला हरदुआगंज थाना क्षेत्र के नगला दिलीप गांव का है. मृतक के पिता अमरसिंह का आरोप कि उसने 8 माह पूर्व अपनी पुत्री बीनेश की शादी बड़ी शान-शौकत और ससुरालीजनों की इच्छा अनुसार दान दहेज देकर 7 फरवरी 2022 को टिंकू पुत्र सरदारसिंह निवासी नगला दिलीप हरदुआगंज अलीगढ़ के साथ की थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही उसका पति टिंकू और उसके परिजन दहेज की मांग करते हुए आए दिन मारपीट कर रहे थे. कई बार उन्होंने ससुराल जाकर लोगों के साथ समझौता भी किया. इसके बावजूद भी उसके ससुराल वाले लगातार उसे उत्पीडित कर रहे थे. वहीं, बीती शुक्रवार की रात बिनेश की गला दबाकर कर हत्या कर दी गई. वह चार माह की गर्भवती भी थी.
हरदुआगंज थाना प्रभारी के मुताबिक मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें- रायबरेली में फांसी के फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप