अलीगढ़:जिले के तहसील अतरौली में पोलिंग बूथ पर गुरुवार को वोट डालने आई महिला ने बच्चे को जन्म दिया. हर एक वोट जरूरी है जिसको लेकर महिला गर्भावस्था में ही वोट डालने पहुंची थी. अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिसके बाद आनन-फानन में एकत्रित हुई महिलाओं ने मतदान केंद्र पर ही सकुशल डिलीवरी कराई. महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद दोनों को स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.
प्रधान प्रत्याशी के घर की है महिला
प्रधान पद के प्रत्याशी ने बताया कि मेरे भाई की पत्नी वोट डालने मतदान केंद्र पर आई थी. वहीं पर उन्हें प्रसव पीड़ा हुई और उन्होंने वहीं पर बच्चे को जन्म दिया है. उनको लड़का हुआ. मौके पर मौजूद प्रशासन के लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस मंगवाकर उनको स्वास्थ्य केंद्र भेजा. मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं.