उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ : कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर जिला अस्पताल से फरार हुई गर्भवती महिला - अलीगढ़ कोविड-19 समाचार

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के जिला महिला अस्पताल में डिलीवरी कराने आई एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वह अस्पताल से फरार हो गई. इससे अस्पताल में हड़कम्प मच गया. घटना की सूचना मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे.

covid-19 aligarh news
अलीगढ़ जिला अस्पताल

By

Published : Aug 5, 2020, 9:17 PM IST

अलीगढ़: जिले में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है. मामला अलीगढ़ के मोहनलाल गौतम महिला चिकित्सालय का है. जहां पर एक महिला डिलीवरी कराने आई थी. डिलीवरी से पहले महिला की कोरोना वायरस की टेस्टिंग की गई, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई.

अस्पताल से भागी कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला.

गर्भवती महिला को जैसे ही कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली, वह महिला अपने पति के साथ अस्पताल से फरार हो गई. बताया जा रहा है कि यह महिला सराय हकीम की रहने वाली है. इसका प्रसव होना था. यह खबर जब अस्पताल में फैली तो वहां पर खलबली मच गई और आनन-फानन में महिला को ढूंढने के लिए सभी कर्मचारियों को लगा दिया गया. परंतु गर्भवती महिला नहीं मिली.

इसके बाद आनन-फानन में महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मोहन लाल गौतम ने थाना बन्नादेवी में लिखित तहरीर देते हुए महिला की गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भानु प्रताप सिंह कल्याणी ने बताया कि अस्पताल के कर्मियों के माध्यम से गर्भवती महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली. कोरोना पॉजिटिव महिला अस्पताल से बिना बताए चली गई है. थाने में तहरीर दे दी गई है. जल्द ही महिला को खोजकर उसका इलाज कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details