अलीगढ़: जिलेमें अस्पताल की लापरवाही के चलते शुक्रवार रात एक गर्भवती की मौत हो गई. दरअसल, देहात क्षेत्र में मानक के अनुरूप अस्पतालों का संचालन नहीं किया जा रहा है. गर्भवती को जब प्रसव पीड़ा हुई तो उसे सुबह सांवरिया अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन, अस्पताल में महिला चिकित्सक मौजूद नहीं थी. गर्भवती को इलाज नहीं मिला. अस्पताल में डॉक्टर के आने का भरोसा दिया जाता रहा. वहीं, महिला की हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल के लिए रेफर कर दिया. लेकिन, महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इससे नाराज लोगों ने अस्पताल के खिलाफ जमकर हंगामा किया. इस दौरान मौके पर पुलिस फोर्स भी पहुंची. पीड़ित परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है.
थाना अतरौली के शहनौल काजमाबाद की रहने वाली जसोदा देवी को प्रसव पीड़ा हुई. शुक्रवार को उसे सांवरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, अस्पताल संचालक मौके पर डॉक्टर को नहीं बुला सके. 3 घंटे बाद जब डॉक्टर पहुंचे तब तक महिला की हालत बिगड़ चुकी थी. इस दौरान परिजनों को मरीज से मिलने नहीं दिया गया. वहीं, गर्भवती की गंभीर हालत होने पर अस्पताल ने महिला को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. लेकिन, महिला ने अस्पताल की चौखट से निकलते ही दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़े-पति इलाज के लिए करते रहा मिन्नत, प्रसूता ने सरकारी अस्पताल के गेट पर तोड़ा दम