उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से गर्भवती महिला की मौत, अस्पताल सील - up news

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के चलते एक गर्भवती महिला ने दम तोड़ दिया. मामले की जानकारी होने पर पहुंचे एसीएमओ और सिटी मजिस्ट्रेट ने अस्पताल को सील कर दिया.

अस्पताल सील.

By

Published : Jul 10, 2019, 10:46 AM IST

अलीगढ़: जिले में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के चलते गर्भवती महिला की मौत हो गई. पीड़ित परिवार द्वारा स्वास्थ्य विभाग में शिकायत करने पर अस्पताल संचालिका सहित दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. और अस्पताल को सील कर दिया. सूचना मिलते ही एसीएमओ और सिटी मजिस्ट्रेट भी अस्पताल पहुंच गए.

गर्भवती महिला की मौत.

गर्भवती महिला की मौत

  • महिला सरसौल चौराहे स्थित एमबी सिंह चैरिटेबल डेंटल अस्पताल में भर्ती थी.
  • महिला की पैथोलॉजिकल जांच उसी अस्पताल में चौहान डायग्नोस्टिक सेंटर पर कराई गई, जो अस्पताल के बेसमेंट में संचालित हो रही थी.
  • महिला को खून चढ़ाया जा रहा था तभी अचानक तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई.
  • पीड़िता अंजू देवी बरौला जाफराबाद की रहने वाली थी.
  • मृतक अंजू देवी का इलाज डॉक्टर सैफ और उनकी तीन सदस्यीय टीम द्वारा किया जा रहा था.
  • ऑपरेशन के नाम पर अस्पताल संचालिका कमलेश ने मृतका से चार हजार रुपये ले लिए थे.
  • अस्पताल का संचालन कमलेश और पंकज कुमार द्वारा किया जा रहा था.
  • चिकित्सालय में रोगियों के संबंध में कोई भी अभिलेख नहीं मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details