अलीगढ़:जिले में गर्भवती कुतिया को दो लोगों ने बुधवार को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के भुजपुरा इलाके का है.
भुजपुरा इलाके में बशीर और रहमान नाम के दो शख्स अपने घर के अंदर मुर्गी फार्म हाउस चलाते हैं. जहां बुधवार को मुर्गी फार्म हाउस में कुतिया घुस गई. इस पर बशीर और रहमान ने कुतिया को बेरहमी से डंडे से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई. बेजुबान के साथ क्रूरता पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना से इलाके के लोगों में नाराजगी है.
स्थानीय युवक मोहम्मद अबरेज ने बताया कि यह घटना भुजपुरा इलाके में उनके घर के बाहर की है. सीसीटीवी वीडियो में बेजुबान जानवर को घसीटते हुए लातों और डंडे लाठी से मारते दो युवक दिखाई दे रहे हैं. अबरेज ने बताया कि घटना के समय कुतिया के रोने की आवाज आ रही थी. बशीर और रहमान गर्भवती कुतिया को डंडो से बेरहमी से पीट रहे थे. अबरेज ने बताया कि शायद कुतिया ने फार्म में घुस कर मुर्गी को पकड़ मार दिया था. पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है, इससे मोहल्ले वाले परेशान हैं.