अलीगढ़:प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) की महिला होमगार्ड ने दारोगा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीआरडी महिला कर्मी ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने एसपी देहात को लिखित में भी शिकायत दी है. एसपीआरए ने क्षेत्र अधिकारी को जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. आरोपी दारोगा कोतवाली इगलास में तैनात है.
पीआरडी महिला कर्मी ने बताया कि, 'मेरी थाने में ड्यूटी चल रही थी. मैं सिंडीकेट बैंक पर ड्यूटी करने पहुंच गई. वहां पर सौदान सिंह दारोगा पहुंच गए और बोले कि यहां तेरी ड्यूटी किसने लगाई है. यहां तेरी कोई ड्यूटी नहीं है. मैंने कहा कि मैं रवानगी करा कर आई हूं. मुझे ड्यूटी मिली है, तब मैं यहां पर आई हूं.'
महिला कर्मी ने आरोप लगाते हुए कहा, 'दारोगा ने मुझसे घर जाने को बोला और कहा कि यहां तुम्हारी कोई ड्यूटी नहीं है. उन्होंने मुझे रजिस्टर पर साइन भी नहीं करने दिया और न ही मुझे बैंक पर ड्यूटी करने दी. उन्होंने मेरे साथ बदतमीजी भी की. इससे दो दिन पहले वे मुझे मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गए. मैंने मना किया तो बोले कि तुझे ड्यूटी नहीं करने दूंगा.'