उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीआरडी महिला कर्मी ने दारोगा पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, SSP से की शिकायत - कोतवाली इगलास

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सनसनीखेज मामला सामना आया है. यहां पीआरडी में तैनात एक महिला होमगार्ड ने दारोगा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

aligarh crime news
पीआरडी महिला कर्मी ने दारोगा पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप.

By

Published : Apr 29, 2020, 8:27 PM IST

अलीगढ़:प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) की महिला होमगार्ड ने दारोगा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीआरडी महिला कर्मी ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने एसपी देहात को लिखित में भी शिकायत दी है. एसपीआरए ने क्षेत्र अधिकारी को जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. आरोपी दारोगा कोतवाली इगलास में तैनात है.

कोतवाली इगलास.

पीआरडी महिला कर्मी ने बताया कि, 'मेरी थाने में ड्यूटी चल रही थी. मैं सिंडीकेट बैंक पर ड्यूटी करने पहुंच गई. वहां पर सौदान सिंह दारोगा पहुंच गए और बोले कि यहां तेरी ड्यूटी किसने लगाई है. यहां तेरी कोई ड्यूटी नहीं है. मैंने कहा कि मैं रवानगी करा कर आई हूं. मुझे ड्यूटी मिली है, तब मैं यहां पर आई हूं.'

जानकारी देते एसपीआरए.

महिला कर्मी ने आरोप लगाते हुए कहा, 'दारोगा ने मुझसे घर जाने को बोला और कहा कि यहां तुम्हारी कोई ड्यूटी नहीं है. उन्होंने मुझे रजिस्टर पर साइन भी नहीं करने दिया और न ही मुझे बैंक पर ड्यूटी करने दी. उन्होंने मेरे साथ बदतमीजी भी की. इससे दो दिन पहले वे मुझे मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गए. मैंने मना किया तो बोले कि तुझे ड्यूटी नहीं करने दूंगा.'

पीआरडी की महिला होमगार्ड ने बताया कि, 'सौदान सिंह इगलास थाने में तैनात है. आज मैं कप्तान साहब से मिलने आई हूं, इनके खिलाफ मुकदमा लिखा जाए. मैं अपनी ड्यूटी करने आई हूं. अपनी इज्जत देने नहीं आई हूं. मुझे अपनी ड्यूटी चाहिए, इज्जत नहीं दूंगी.'

अलीगढ़: लॉकडाउन के उल्लंघन का VIDEO वायरल, 100 अज्ञात पर FIR दर्ज

एसपीआरए अतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया एक पीआरडी महिला कर्मी है, जिसकी इगलास में तैनाती है. आज उसने ऑफिस में आकर तहरीर दी है कि वहां पर तैनात एसआई सौदान सिंह ने उसके साथ छेड़छाड़ की है. यह मामला अभी संज्ञान में आया है. इसकी छानबीन और जांच की जाएगी. दोषी पाए जाने पर आरोपी एसआई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details