उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: लॉकडाउन में फंसे हैं मजदूर परिवार, न खाने की व्यवस्था, न घर जाने की - लॉकडाउन में पावर हाउस के मजदूर परेशान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पावर हाउस की 660 मेगा वाट इकाई के सैकड़ों मजदूर समय से भुगतान न मिलने को लेकर परेशान हैं. यूपी समेत अन्य प्रांतों के करीब दो हजार मजदूर तोशीबा कंपनी के निर्माण कार्य में कई सालों से काम कर रहे हैं.

पावर हाउस के मजदूर
पावर हाउस पर काम करने वाले मजदूर

By

Published : Apr 28, 2020, 4:23 PM IST

अलीगढ़: जिले में पावर हाउस में सैकड़ों मजदूर लॉकडाउन के चलते फंसे हैं. फरवरी माह से भुगतान न मिलने और खाने-पीने की सुविधा मुहैया न होने को लेकर सैकड़ों मजदूर पावर हाउस गेट के सामने इकट्ठा हुए. सूचना पर पहुंचे जिला प्रशासन अधिकारियों के समझाने के बाद मजदूर शांत हुए.

पावर हाउस के मजदूरों को हो रही परेशानी
थाना जवां क्षेत्र के कासिमपुर इलाके में स्थित तोशीबा में पावर हाउस में 660 मेगा वाट बिजली उत्पादन के लिए नई यूनिट का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें यूपी समेत बिहार, बंगाल, मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ से करीब दो से तीन हजार मजदूर काम करने के लिए आए हैं.

लॉकडाउन के बाद फंसा परिवार
अचानक कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन हो गया, जिसके चलते कुछ मजदूर तो अपने राज्य पैदल ही चले गए. वहीं लॉकडाउन में फंसे बाकी मजदूरों के साथ पत्नी के अलावा छोटे-छोटे बच्चे भी हैं, जिन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

नहीं की जा रही कोई भी व्यवस्था
पावर हाउस वर्कर मोनू कुमार ने कहा कि हम बिहार, छपरा जिले के रहने वाले हैं. यहां पर तोशीबा में पावर प्लांट पर हम लोग काम कर रहे हैं. हम लोगों को यहां काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जितने दिन से लॉकडाउन में हैं न खाने की कुछ व्यवस्था की गई और न ही हमारे घर जाने की व्यवस्था की जा रही है.

प्रशासन सिर्फ दे रहा आश्वासन
वहीं संदीप कुमार ने बताया कि हम लोग वेल्डर हैं. परेशानी तब से है जब से लॉकडाउन हुआ है. 23 तारीख से एक-दो दिन पुलिस वाले आए थे, लेकिन लोगों को सिर्फ आश्वासन देकर चले गए. हम लोगों की कोई सुनने वाला नहीं है. अभी हमको एक रुपये तक नहीं मिल रहा है. हम लोगों ने 21 मार्च तक जो कमाया है उसी से खा रहे हैं. आज भी हम लोग पावर हाउस के ट्रक गेट तक गए. वहां पर भी जिला प्रशासन के लोग आए और सिर्फ आश्वासन दिया और कुछ नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details